दून उद्योग व्यापार मण्डल का 18+ कोविशील्ड वैक्सीन कैम्प

देहरादून –दून उद्योग व्यापार मण्डल कोविड काल के पश्चात व्यापारी वर्ग को फ्रन्टलाईन वॉरियर मानते हुए जल्द से जल्द व अधिक से अधिक वैक्सीन व्यापारी और उनके परिवार व कर्मचारियों के लिए उपल्ब्ध करवाने को सरकार एवं प्रशासन से लगातार प्रयासरत रहा है। आज रविवार को दून उद्योग व्यापार मण्डल ने 18+ के लिए कोविशील्ड वैक्सीन मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया। 


 जिसमें सैकडौं की संख्या में व्यापारी वर्ग लाभन्वित हुए। साथ ही यह विचार किया गया कि शीग्र एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक आने वाले को वॉकिन रजिस्ट्रेशन करके वैक्सिन लगाई जायेगी। कार्यक्रम् में मुख्यत: संरक्षक अनिल गोयल अध्यक्ष विपिन नागलिया कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महामंत्री सुनील मैसोंन , डीडी अरोडा , दीपक गुप्ता, रोशन लाल ,कुलभूूषण, बृजलाल  उपाध्यक्ष संतोष नागपाल, सह सचिव रविन्द्र आनन्द, गुरूजिन्द्र , आयूष जैन ज, वरिष्ठ उद्योगपति राकेश ओबराय जी, मोहित भाटिया, मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी, विजय कोहली, देवेन्द्र ढल्ला, पीयूष मौर्या, मिथुन रौथांण  व भारी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार