मंदिर का घंटी चोर गिरफ्तार

 देहरादून – इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय  मदनलाल निवासी इंद्रेश नगर कावली रोड के द्वारा चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है।


जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार ने घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उम्र 22 वर्ष उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक  खुखरी भी बरामद हुई जिसमें अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि  घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधव पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।बरामदगी 02 पीली धातु की घंटियां एक बड़ी व एक छोटी,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल uk07 डीजी 4032


 

 

 

 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार