ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत हर की पौड़ी से तीन को हुड़दंग करते पकड़ा

हरिद्वार -ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार  को हर की पौड़ी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। तथा गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।


 हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश, बिट्टू पुत्र सुधीर त्यागी निवासी उत्तर प्रदेश,सहदेव पुत्र मनोज त्यागी निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश,

पुलिस महानिदेशक  के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मर्यादा" के अंतर्गत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी |इसके साथ ही हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर फ्लेक्सी लगाए गए जिन पर गंगा घाटों पर किसी प्रकार के हुड़दंग नशा व गंदगी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार