पांच स्कूटीयों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार
देहरादून –शिकायतकर्ता हर्षित कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद गुप्ता निवासी दिलाराम बाजार ने चौकी नालापानी में सूचना दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी Uk 07 AM 4039 घर के बाहर से कोई चोरी करके ले गया है।सूचना पर थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे के खुलासे के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी चौकी प्रभारी नालापानी दिनेश कुमार को बनाया गया,
पुलिस टीम द्वारा पता करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। दिलाराम बाजार से घंटाघर तक के विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चैक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम को घटना करने में प्रयुक्त स्कूटी UK07DH7392 के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस स्कूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उस स्कूटी के साथ एक युवक अभिषेक पुत्र विनोद शर्मा निवासी सत्तू वाली घाटी गांधीग्राम को कांवली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि प्रतीक कुमार पुत्र रविंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी शांति विहार आईएसबीटी देहरादून तथा हर्ष शर्मा पुत्र स्वर्गीय विनोद निवासी गुरु रोड, पटेल नगर, देहरादून के साथ मिलकर उन्होंने दिलाराम बाजार से स्कूटी चोरी की थी। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा प्रतीक कुमार तथा हर्ष शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने कोतवाली शहर , पटेल नगर , रायपुर , कोतवाली कैण्ट आदि अलग-अलग क्षेत्रों से स्कूटिया चोरी की है, जिन्हें उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छुपा के रखा गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की पांच स्कूटीयां बरामद की गयी। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अपने खर्चों की पूर्ति के लिए स्कूटी चोरी कर रहे थे।
Comments
Post a Comment