मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर महिला के गले से सोने की चेन छीन

 देहरादून –   मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवारों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए हैं। सूचना  मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया व स्वयं तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पीड़िता से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की गई।  जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित महिला मोहकमपुर फ्लाईओवर के समीप एक सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी।


इसी बीच दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा पीछे से आकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। महिला द्वारा अचानक हुए इस लूटपाट की घटना पर प्रतिरोध किया गया किंतु बदमाशों द्वारा महिला को पिस्टल दिखाकर डरा दिया गया किंतु छीना झपटी में महिला की चेन का एक छोटा हिस्सा बदमाश छीन कर ले जाने में कामयाब हो गए।  घटना के खुलासे को थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा पूरे मार्ग में पड़ने वाले समस्त सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो इस घटना में सफेद रंग की मोटरसाइकिल अपाचे सवार बदमाशों द्वारा की गई है। इस संबंध में तत्काल सभी नज़दीकी थानों व सरहदी जनपदों को अवगत कराया गया व जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना को प्रसारित करवाया गया,  जिस के क्रम में जनपद हरिद्वार में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,  जिसके परिणाम स्वरूप हरिद्वार पुलिस द्वारा  घटना में सम्मिलित एक बदमाश को दौराने चेकिंग नारसन चेक पोस्ट के समीप मुठभेड़ के पश्चात पकड़ लिया,  जबकि उस बदमाश का एक अन्य साथी फरार होने में सफल रहा। फरार बदमाश गुड्डु उर्फ गुहुन पुत्र चन्द्रपाल निवासी चाकपुरी बिजनौर उ0प्र0 की तलाश की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिन में थाना गंग नहर क्षेत्र में एक महिला से चेन छीनी थी उसके पश्चात वह लोग देहरादून आ गए वह देहरादून में रेकी करने के पश्चात मोहकमपुर फ्लाईवर के समीप एक अन्य महिला से चेन छीनने का प्रयास किया किंतु महिला द्वारा प्रतिरोध करने व छीना झपटी में चेन घटनास्थल पर गिर गई  व चेन का एक हिस्सा उनके हाथ में आ गया घटना के तत्काल पश्चात हम काफी तेज गति से हरिद्वार की तरफ फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी गली न 0 23 लख्खीपुरा, थाना लिसाडी गेट, मेरठ, उ0प्र0, उम्र-36 वर्ष से दोनों घटनाओं मैं लूटी गई चेन व चेन का टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। फरार बदमाश की तलाश हेतु टीमें गठित कर तलाश की जा रही हैं।




 

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार