क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटा तीन लापता
देहरादून – तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए एक व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई ।
2 लड़किया अभी लापता है। जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है। लापता में मुना 32 वर्ष,काजल 13 वर्ष, साक्षी 13 वर्ष हैं।
Comments
Post a Comment