एजिथ्रोमाइसिन के कुछ साइड इफेक्ट्स
देहरादून – कोविड-19 महामारी में कोरोना संक्रमित रोगियों को डॉक्टर एलोपैथिक की दवाई लिखते हैं इसमें यह दवा एजिथ्रोमाइसिन भी हैं।एजिथ्रोमाइसिन के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जैसे मतली या उलटी, दस्त, सिरदर्द आदि। इनके अलावा एजिथ्रोमाइसिन के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं,सामान्य तौर पर एजिथ्रोमाइसिन के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं और एक बार जब इलाज खत्म हो जाता है
तो ये भी ठीक हो जाते हैं। अपने डॉक्टर से संपर्क करें अगर ये साइड इफेक्ट और ज्यादा बदतर हो जाते हैं या फिर लंबे समय तक रहते हैं।एजिथ्रोमाइसिन डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट में मिलती है। यह दवाई खासतौर से कान में संक्रमण, टॉन्सिल, निमोनिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। एजिथ्रोमाइसिन का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है,
एजिथ्रोमाइसिन को कितनी मात्रा में लेना है, यह पूर्ण रूप से रोगी के वजन, लिंग, आयु और पिछले चिकित्सकीय इतिहास पर निर्भर करता है। यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर निर्भर करती है। गर्भवती महिलाओं पर एजिथ्रोमाइसिन का प्रभाव सुरक्षित होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव सुरक्षित है।
Comments
Post a Comment