अगर मांग ना मानी तो दो जून को एच एमएन संविदा कर्मचारी रहेंगे सामूहिक होम इसोलेशन पर

देहरादून –राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी कोविड-19 मारी में जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं लोगों की सेवा लेकिन सरकार को नहीं आए इनकी चिंता इसीलिए उन्होंने अपनी मांगों को सामने रखते हुए होम आइसोलेशन में जाने की चेतावनी दी है।

               ( फाइल फोटो प्रदर्शन करते संविदा कर्मचारी)


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मियों की मांग कि हम जान पर खेल कर कोविड में कार्य कर रहे हैं, समस्त कर्मचारियों गोल्डन कार्ड/सामूहिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले। दो सेवाकाल में मृत्यु होने पर उचित आर्थिक सहायता परिवार को मिले। एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी।तीन 2018 से भारत सरकार द्वारा दिया गया लॉयल्टी लंबित है, बोनस राज्य स्तर से निर्गत करने के मांग। चार पूर्व में कई गयी वेतन विसंगति दूर की जाए। पांच 15 वर्ष से सेवा कर रहे कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के ढांचे में समान पद पर समायोजन/पद सृजन किया जाय। छ: कर्मियों की सेवा नियमावली बनाई जाय। सात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति तत्काल रोकी जाए। आठ स्वास्थ्य विभाग के ढांचागत पदों की नियमित नियुक्ति में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समान पदों पर कार्यरत कर्मियों को नियुक्ति दी जाए। नौ वार्षिक वेतनवृद्धि 5% से बढ़ाकर 10 % किया जाय।

आंदोलन रणनीति 22 से 27 मई तक- शासन/सरकार को मांगों पर उचित कार्यवाही करने का समय।28 से 31 मई- सभी कर्मी काला फीता बांधकर कार्य करेंगे।1-2 जून सभी कर्मचारी समूहिक होम आइसोलेशन पर रहेंगे। इसके बाद अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मियों की वर्तमान तैनाती- ये सेवाएं रहेंगी बाधित इसोलेशन वार्ड,कोविड हॉस्पिटल,सैंपलिंग टीम, कोविड टीकाकरण,दैनिक रिपोर्टिंग - कोविन पोर्टल,इसोलेशन किट वितरण,सर्विलांस,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार