चैत्र पूर्णमा पर अखाड़ों ने किया प्रतीकात्मक शाही स्नान

हरिद्वार: –  हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड पर शाही स्नान के लिये सर्वप्रथम निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसादेवी ट्रस्ट के सचिव श्रीमहंन्त रवीन्द्र पुरी महाराज सहित अन्य सन्तों का आगमन शाही स्नान के लिये शुरू हो गया, जिनका स्वागत पुष्प वर्षा कर हुआ। शाही स्नान के समय साधु-सन्तों के हरहर महादेव की ध्वनि से पूरी हरकीपैड़ी गुंजायमान हो रही थी। इस तरह  पूजा-अर्चना एवं विधि-विधान से चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान का शुभारम्भ हो गया। 


शाही स्नान के समय कोविड उपयुक्त व्यवहार- सामाजिक दूरी, मास्क लगाना आदि का पूरा पालन किया गया। अपर मेलाधिाकरी हरवीर सिंह एवं रामजीशरण शर्मा के नेतृत्व में मेला प्रशासन की ओर से हरकीपैड़ी पर साधु-महात्माओं को मास्क का वितरण भी किया जा रहा था।  इतने में महन्त हरिगिरि महाराज सहित श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री अग्नि और आह्वान आखाड़ा के सन्त-महात्मा शाही स्नान के लिये पहुंच गये, जिनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण का प्रवेश हरकीपैड़ी पर हुआ, जहां पर मेलाधिकारी ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का स्वागत किया। 


श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण के पश्चात तीनों बैरागी अखाड़ों के सन्तों का हरकीपैड़ी पर पुष्पवर्षा के साथ पदार्पण हुआ। इस अवसर पर बैरागी अखाड़ों की छवि देखते ही बन रही थी। तीनों बैरागी अखाड़ों के सन्त, कुमकुम, रोली, चन्दन और केसर का तिलक- मस्तक, ललाट, कण्ठ, नाक, कान, दोनों बाजू, सीना आदि में विभिन्न प्रकार के तिलक लगाये पहुंचे तथा सभी कोविड उपयुक्त व्यवहार से गंगा में शाही स्नान करने के पश्चात अपने गन्तव्य की ओर जाने लगे। 


इस समय तक काफी धूप तेज हो चुकी थी, जिसकी वजह से हरकीपैड़ी पर टाइल्स काफी गरम हो रही थी, इसको देखते हुये हरकीपैड़ी पर जूट की चटाई बिछाई गयी तथा पुल नम्बर-1 पर लगातार पानी का छिड़काव किया गया। शाही स्नान के अगले क्रम में श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन निर्वाण हरकीपैड़ी ब्रह्मकुण्ड पहुंचा,

जहां उन्होंने भगवान चन्द्रदेव की पूजा-अर्चना करने के पश्चात गंगा में स्नान किया। तत्पश्चात श्री पंचायती नया अखाड़ा उदासीन निर्वाण ने गंगा में स्नान किया। शाही स्नान के क्रम में इसके बाद श्रीपंचायती निर्भल अखाड़ा के साधु-सन्तों का हरकीपैड़ी पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा साधु-सन्तों ने माॅ गंगा में स्नान किया एवं अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान किया। 


इस तरह मेलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ मेला, मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन कुम्भ मेला शाही स्नान सम्पन्न कराने के लिये सुबह से रात्रि तक सक्रिय रहे। उन्होंने मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों का  स्नान पर्वों में हर स्तर पर सहयोग देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस तरह पूरा शाही स्नान कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुये प्रतीकात्मक रूप से सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजय गुज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ जन्मेजय खण्डूरी, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष   प्रदीप झा, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह मेहरा सहित अन्य अधिकारी/पदाधिकारी  उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार