24 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट

उखीमठ – द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष  24  मई को प्रात: बजे खुलेंगे। मीडिया प्रभारी  डा.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस बयान में बताया कि  मदमहेश्वर जी की डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  मदमहेश्वर जी के लिए प्रस्थान करेगी।


22 को रांसी पहुंचेगी,23 को गोंडार, 24 मई को  सिंह लग्न में पूर्वाह्न 11 बजे लगभग कपाट खुलेंगे।बैशाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर कार्याधिकारी केदारनाथ एनपी जमलोकी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, एलपी भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर सुपरवाईजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित  वेदपाठी यशोधर मैठाणी,  विश्व मोहन जमलोकी,  पुजारी शिवशंकर, बागेश लिंग, मनोज शुक्ला, प्रेमसिंह रावत,पुष्कर रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार