सोमवार को सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा करेगा शाही स्नान

हरिद्वार:- कल महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी तेरा अखाड़े  करेंगे मां गंगा में स्नान जिसमें सात सन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े व तीन वैष्णव अखाड़े कल करेगे हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान। प्रशासन द्वारा इस क्रम में की गई है अखाड़ों को शाही स्नान कराने की व्यवस्था। सोमवार को सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने  साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8 :30 बजे चलेगा और  हर की पौड़ी पर पहुंचकर करेगा मां गंगा में स्नान।

उसके बाद 9 बजे चल कर   जूना अखाड़ा व अग्नि ,आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है  जूना अखाड़े से निकलकर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।

उसके बाद 9:30बजे  महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा ।

उसके बाद  तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पौड़ी पहुंचेंगे

उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा

जिसके बाद  बाद श्री पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पौड़ी पौड़ी की रुख करेगा।

उसके बाद आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा लगभग 3:00 बजे  के करीब अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा।इस बीच हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8:00 बजे से लेकर जब तक सभी अखाड़े के स्नान नहीं कर लेते तब तक किसी भी व्यक्ति का ब्रह्मकुंड पर स्नान करना प्रतिबंध रहेगा मेला प्रशासन के द्वारा की गई गाइडलाइन के अनुसार पब्लिक किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया