कर्नल कोठियाल ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर राजनीति की शुरुआत

देहरादून – कर्नल कोठियाल को राजनीति में आने को  लेकर मीडिया में बहुत समय से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कर्नल कोठियाल ने बीते लोकसभा चुनावों में आखिरी समय में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था


जिसे आज उन्होंने आम आदमी में आने के बाद अपना सही फैसला बताया । कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके  साहस और परिक्रम को देखते हुए भारतीय सेना भी उनको सलाम करती है। उन्होंने आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई।

उन्होंने कहा आज मेरे लिए बड़ा दिन हैै। सुबह सुबह मैं मां गंगा में डुबकी लगा कर अपने दिन की शुरआत करके जब में लौट रहा था। तो मेरी आंख लगी और मुझे सपनोंं में साक्षात केदारनाथ कपाट के दर्शन हुए जो मैने उस समय देखे थे जब केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए में वहां पहुंचा था। इसके अलावा उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए ,केदारनाथ आपदा के पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा आज वो अपनी एक नई पारी खेल रहेे। नए कदम आप में रख रहे जिसके लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल,और प्रभारी दिनेश मोहनिया का धन्यवाद अदा किया । इसके साथ जनता के समर्थन को भी कर्नल कोठियाल ने दिल से धन्यवाद दिया। इस  दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौज का स्मृति चिन्ह के रूप में  कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट के प्रतीक चिन्ह गब्बर सिंह  की प्रतिमा और गोरखा रेजिमेंट की खुखरी भेंट की। आप में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल सीधे शहीद स्थल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,ये सच्चे शहीद हैं जिन्होंने राज्य के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया अब समय आ गया जब उनके सपनों को पूरा करना है। इसके बाद वो सीधे सैन्य धाम पहुंचे।इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा अब समय आ गया है जब शहीदों के सपनों को साकार करना है । अब समय आ गया जब उत्तराखंड नवनिर्माण करना है । इसी सपनों को लेकर उन्होंने कहा,आप के लिए आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है क्युकी आप ने कहा था ऐसे आदमी के नेतृत्व में हम उतरेंगे ,जो देश सेवा करने वाला हो,जिसने अपना पूर्ण जीवन देश सेवा में लगाया हो। कर्नल अजय कोठियाल उनसभी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं । इसलिए उनके नेतृत्व में आप उत्तराखंड नवनिर्माण की नई गाथा लिखेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार