IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य सामान सहित गिरफ्तार

 देहरादून – प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम व थाना डालनवाला टीम द्वारा कल बुधवार को ई0सी0 रोड़ में एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से  23.30 बजे दो अभियुक्तों को IPL मैच में online सट्टा खिलाते हुए मय नगदी, मय मोबाईलो, लैपटाप, व सट्टा सम्बन्धी अन्य सामाग्री सहित गिरफ्तार किया गया है।


जिनके विरूद्ध थाना डालनवाला में मु0अ0सं0- 92/21, धारा 3/4 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।  पूछताछ अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विकास अरोड़ा पुत्र रमेश कुमार नि0 गली न0 -13 वर्मा पार्क, गांधी कालोनी निकट गो गोल धाम मंदिर मुज्जफरनगर उ0प्र0। और विशाल बंसल पुत्र श्रवण कुमार नि0 40 बी, सुभाष नगर, गांधी कालोनी , मुज्जफरनगर उ0प्र0।

द्वारा बताया गया कि हम लोग मुज्जफरनगर उ0प्र0 के रहने वाले हैं तथा हम IPL मैच के हर सीजन में online लोगों को सट्टा खिलाते हैं तथा जगह बदल-बदल कर online सट्टे का काम करते हैं। इस सीजन में हम लोग यहा देहरादून में आकर IPL का online सट्टा खिला रहे थे तभी आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। हमारा सट्टे का ज्यादातर काम व्दसपदम होता है, तथा हमारा हमारे ग्राहको से wifi  के माध्यम से सम्पर्क होता है। जिससे हम उनका पैसा सट्टे में लगाते हैं। इनसे बरामद सामान में नकद 43300/रूपये। एक LED 43 इंच। नोकिया wifi राटर। 12 मोबाईल फोन अलग-अलग कम्पनी। एक लिनोवा कम्पनी का लैपटाप।Asis Bank  की स्वैप मशीन। एक कैल्कूलेटर।  05 visa कार्ड। 02 मास्टर कार्ड।Paytm cash back कार्ड। Airtel 4G wifi डोंगल।03 डायरी मिली हैं।


 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार