फिर हुआ शुरू कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन में
देहरादून – वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला स्तर पर पुनः कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन देहरादून में प्रतिष्ठापित किया गया है । उक्त कन्ट्रोल रुम के संचालन एवं प्रचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी के रुप में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध,देहरादून को नियुक्त किया गया हैं।
जिनके पर्यवेक्षण में पुलिस लाईन स्थित कन्ट्रोल रुम का संचालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में आमजन की सहायता एवं उचित परामर्श के लिए हेल्प लाईन के लिए 0135-2722100 की 10 हेल्प लाईन सुचारु की गयी है कन्ट्रोल रुम के सक्रिय होने की तिथि से अब तक 517 सहायता कॉल प्राप्त हुई है जिनका त्वरित निस्तारण किया गया है । इसी क्रम में आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19 के द्वारा Online Portal https:// dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 विकसित किया गया है उक्त पोर्टल में जनपद के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क / मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है साथ ही निम्नलिखित पर क्लिक कर अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है, हेल्प डेस्क,नवीनतम दिशानिर्देश, कोविड देखभाल, प्रवासियों के लिए पंजीकरण,कैंटोंमेंटजोन,टीकाकरण पंजीकरण, कोविड परीक्षण केंद्र,मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता,
प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19 के अनुसार बाहरी प्रान्तों से जनपद देहरादून में आने वाले व्यक्तियों द्वारा अब तक विभिन्न माध्यमों से यथा 85851 अन्तर्राज्यीय बैरियरों (सड़क मार्ग) से तथा 31722 वायु मार्ग एवं 30948 रेल सेवा के माध्यम आगमन किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त वर्तमान में प्रभावी लॉकडाउन सुनिश्चित किये जाने तथा राज्य/ केन्द्र सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु निर्गत दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 16048 तथा मास्क न पहनने वाले 26364 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही अमल में लायी गयी है एवं महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर 13 लोगों के विरुद्ध FIR पंजीकृत की जा चुकी है । श्री प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19 द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें , मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी अपनाएं। किसी भी प्रकार की सहायता एवं मदद के लिए पुलिस कोविड-19 कन्ट्रोल का हैल्प लाईन नम्बर 0135-2722100 पर कॉल करें आपकी समस्या का शत-प्रतिशत निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है ।
Comments
Post a Comment