देहरादून– अब्दुल शकूर हत्याकाण्ड में शामिल 07 अभियुक्तों फारिस ममनून पुत्र अब्दुल्ला अबुलन, अरविन्द सी0, पुत्र रविन्द्रन सी0, अंसिफ पुत्र शौकत अली पी0,सुफेल मुख्तार पुत्र मौ0 अली, आफताब मौहम्मद पुत्र सादिक पी0 सभी निवासी केरल को रूडकी से, मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार को महिला पॉलिटेक्निक प्रेम नगर के पास से तथा सातवें मोहम्मद यासीन पुत्र कुट्टी मोहम्मद को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में वांछित 03 अन्य अभियुक्तों में-मोहम्मद अरशद पुत्र कोया कुट्टी निवासी वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल। शिहाब पुत्र इब्राहिम निवासी परमबील वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल।मुनीफ पुत्र मजीद निवासी चक्कारिकल चेलारी, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल तीनों की गिरफ्तारी केरल से हुई। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक अब्दुल शकूर की BTC BITZ COIN SHUKKOR व BITZEX नाम की दो अलग-अलग कम्पनियां थी, जिनके माध्यम से वह ब...