Posts

Showing posts from November, 2019

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पहुंचे देहरादून

Image
देहरादून–उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचने पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश के प्रोटोकॉल मंत्री  धन सिंह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी एवं अन्य ने स्वागत किया।

गणतंत्र दिवस परेड में एन.सी.सी का बैण्ड प्रदर्शन करेंगे

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घंघोड़ा, देहरादून में एन.सी.सी स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र  रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैपिंयनशिप, नौकायन स्पर्धा जीतने वाले कैडेटों एवं बैण्ड कम्पीटिशन में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने एन.सी.सी की वार्षिक पत्रिका ‘संकल्प’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  रावत ने कहा कि एन.सी.सी का उद्देश्य केवल सेना में जाने के लिए ही नहीं है, बल्कि एकता, अनुशासन व समन्वय के साथ कार्य करने की प्रेरणा इससे मिलती है। एन.सी.सी प्रशिक्षण में सांस्कारिक भाव विकसित होते हैं। जिसमें कैडेट में अपनत्व का भाव विकसित होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अनुशासित शक्ति के रूप में एन.सी.सी हमारे पास है, जिसका उपयोग समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में एन.सी.सी की एक बटालियन खोलने के लिये संस्तुति दी गई है। उत्तराखण्ड के सीमांत जिलों चमोली एवं पिथौरागढ़ में भी एन.सी.सी बटालियन खोलने के लिए प्रयास किये जायेंगे। यह सौभाग्य...

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी

Image
देहरादून–उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल को महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान  उपराष्ट्रपति  के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।     ब्रीफिंग के दौरान महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें, प्रत्येक कर्मचारी को अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध मे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चै...

बीस ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून– दून में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने  चैकिंग के दौराने मंगलवार को प्रातः मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को 20.3 ग्राम स्मेक के साथ जोगीवाला चौक से गिरफ्तार किया गया।                                                         जिस की अनुमानित कीमत करीब ₹ 1,00,000/-जिनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई  स्मैक को वह बरेली से खान नाम के व्यक्ति से खरीदकर ला रहे हैं। वह स्मैक को स्वयं भी पीते हैं। और स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर भी बेचते हैं।पकड़े गये दोनों  अभियुक्तों का विवरण सागर पुत्र सोमपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती संजय कॉलोनी, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष  से 8.8 ग्राम  स्मैक । और संजय टांक पुत्र धर्मपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती संजय कॉलोनी, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष से 11.5 ग्राम  स्मैक  पकड़ी हैं।

चन्द्रा पन्त ने अंजू लुंठी को तीन हजार से अधिक मतों से हराया

Image
पिथौरागढ़–पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव मतदान की मतगणना  एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रा पन्त 3267 मतों से विजयी हुई। चन्द्रा पन्त को कुल 26086 मत प्राप्त हुए द्वितीय स्थान पर रही कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को कुल 22819 मत प्राप्त हुए। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट को 835 मत तथा नोटा को 844 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी तुसार सैनी द्वारा विजयी प्रत्याशी चन्द्रा पन्त को विजयी प्रमाण पत्र सौपा गया। मतगणना स्थल पर सर्व प्रथम भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक राशिद खान ,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ,रिटर्निंग अधिकारी सहित सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। तत्पश्चात स्ट्रांग रूम से मतगणना हेतु चरणवार ईवीएम निकाल कर मतगणना की गई।कुल 145 मतदेय स्थलों की गणना 11 चरणों में सम्पन्न हुई।ईवीएम में पड़े मतों की गणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई थी।सर्व प्रथम डांक मतपत्रों की गणना की गई। डांक मतपत्रों में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रा पन्त को 255 कांग्रेस प्रत...

प्रति विकासखंड को दस हजार की धन राशि विधानसभा कोष से

Image
देहरादून– युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देहरादून के तत्वाधान में आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण विधायक राजपुर क्षेत्र खजानदास द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणा सात बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और उसकी उपयोगिता एवं उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों एवं कलाकारों को अवगत कराया। उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के उद्देश्य से करवाए जा रहे युवा महोत्सव के आयोजन पर बधाई देते हुए। विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रति विकासखंड दस हजार की धन र...

टिहरी डाम की बिकवाली के खिलाफ कांग्रेसी सड़कों पर

Image
देहरादून –केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड  की सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना टिहरी डाम को बेचने के निर्णय के खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार का पुतला दहन किया । राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहले कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं का संबोधन हुआ और तत्पश्चात एश्ले हाल चौराहे में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रीतम सिंह ने कहा कि टिहरी व उत्तराखंड की जनता को 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा व 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार बनाने का इनाम टिहरी डाम को नीलाम करने का निर्णय करके बखूबी दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी डाम के लिए टिहरी शहर व 152 गांव के लोगों ने अपना घर अपना गांव व अपना ऐतिहासिक शहर टिहरी अपनी संस्कृति कुर्बान कर दी देश के विकास के लिए और आज मोदी सरकार ने टिहरी के लोगों की कुर्बानी ही नीलाम करने का फैसला कर दिया जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होनें कह...

राज्य आन्दोलनकारियों का पांच दिसम्बर को विधानसभा घिराव

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच का शहीद स्मारक पर राज्य आन्दोलनकारी मंच के आवाहन पर राज्य व राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो को लेकर 05 दिसम्बर को विधानसभा घिराव करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ सलाहकार ओमी उनियाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य के हितों की उपेक्षा कर रहे है। अब बहुत हो चुका हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरण सिह लिंगवाल ने कहा कि सरकार इतने अहंकार में क्यों आखिर इसी क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें मुख्यमन्त्री पद पर असित किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों को विधानसभा कूच करने को मजबूर कर रही हैं। 05-दिसम्बर को होने वाली विधानसभा घिराव की  हुंकार रैली को सफल बनाने के लिया कोर कमेटी बनाई गई। डी एस गुसाई व प्रकाश शर्मा सभी राज्य आन्दोलनकारी को एकजुट कर विधानसभा कूच के लिए वार्ड वार भ्रमण करेंगे। प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इन वर्षो में राज्य निरन्तर आगे तो बढ़ा लेकिन हम अभी तक शहीदों को न्याय और राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के साथ राज्य के बेरोजगारों क...

अब्दुल शकूर हत्याकांड में वांछित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
देहरादून– अब्दुल शकूर  हत्याकाण्ड में  शामिल 07  अभियुक्तों  फारिस ममनून पुत्र अब्दुल्ला अबुलन, अरविन्द सी0, पुत्र रविन्द्रन सी0, अंसिफ पुत्र शौकत अली पी0,सुफेल मुख्तार पुत्र मौ0 अली, आफताब मौहम्मद पुत्र सादिक पी0 सभी निवासी केरल को रूडकी से, मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार को महिला पॉलिटेक्निक प्रेम नगर के पास से तथा   सातवें मोहम्मद यासीन पुत्र कुट्टी मोहम्मद को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में वांछित 03 अन्य अभियुक्तों में-मोहम्मद अरशद पुत्र कोया कुट्टी निवासी वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल। शिहाब पुत्र इब्राहिम निवासी परमबील वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल।मुनीफ पुत्र मजीद निवासी चक्कारिकल चेलारी, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल  तीनों की गिरफ्तारी केरल से हुई।  पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक अब्दुल शकूर की BTC BITZ COIN SHUKKOR  व BITZEX नाम की दो अलग-अलग कम्पनियां थी, जिनके माध्यम से वह  ब...

कार्बेट टाइगर रिजर्व में आयेंगे राइनो

Image
देहरादून–कार्बेट टाइगर रिजर्व में प्रायोगिक तौर पर गैण्डे का रिइन्ट्रोडक्शन किया जाए। मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित गांवों में वॉलण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना जल्द से जल्द की जाए। कॉर्बेट व राजाजी पार्क में टाइगर व हाथी की अधिकतम धारण क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बंदरों को पीड़क घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में गरतांग गली ट्रेल में मार्ग निर्माण, उसके प्राचीन स्वरूप को बनाए रखते हुए किया जाए। प्रदेश में संरक्षित क्षेत्रों के निकट स्थित  टोंगिया व अन्य ग्रामों में सोलर लाईट, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध करवाने के काम को प्राथमिकता से लिया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14 वीं बैठक में यह निर्णय लिए गए। गैण्डे के रिइन्ट्रोडक्शन के संबंध में प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की भौगोलिक व पर्यावरणीय परिस्थितियां गैण्डे के अनुकूल है। गैण्डे द्वारा मानव के साथ संघर्ष की जीरो सम्भावना होती है और...

नशे और तेज ड्राइविंग की वजह से युवक की मौत

Image
देहरादून–  देहरादून में पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई चलाए जा रहे अभियान के बावजूद युवकों में नशे की लत पड़ी हुई हैं। और इसी कारण  अक्सर रईसजादा नशे की हालत में तेज ड्राइविंग करते हुए अपनी जान भी गंवा रहे हैं। सोमवार सुबह  राजपुर थाने को सूचना मिली की कैनाल रोड के  निकट मौर्य नर्सरी के पास एक स्विफ्ट कार अनियन्त्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है।दुर्घटना  में कार सवार दो युवक व एक युवती गम्भीर रूप घायल हो गये हैं।इस सूचना पर  राजपुर  थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा तीनों घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया । जहां डाक्टर द्वारा उनमे से एक को मृत घोषित किया गया । मृतक युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी  हाउस नंबर 792, सेक्टर 6,  आर0के0 पुरम, नई दिल्ली  के रूप में हुई।  घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला नि0-  उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।   घटना के सम्बन्ध में...

बेम्बू बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाए–औलख

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की समीक्षा करते हुए मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन, डा.भूपिन्दर कौर औलख ने दिए निर्देश।ग्राम्या के कार्यों का आय वृद्धि पर प्रभाव का आंकलन किया जाए। प्रत्येक प्रभाग में फार्मर फील्ड स्कूल स्थापित किये जाएं। एग्रो क्लाईमेटिक जोन को ध्यान में रखते हुए लाभदायक फसलों व फलों को चिन्हित किया जाए। बेम्बू बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाए। उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की समीक्षा करते हुए मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन, डा.भूपिन्दर कौर औलख ने निर्देश दिऐ।डा. औलख ने परियोजना द्वारा कृषकों को हो रहे लाभ में परियोजना पूर्व एवं परियोजना उपरान्त का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। परियोजनान्तर्गत निर्बल वर्ग के लिए की जा रही आय-अर्जक गतिविधियों का विश्लेषण करें कि किस प्रभाग में किस गतिवधि के द्वारा सर्वाधिक आय प्राप्त हो रही है। ताकि उस गतिविधि को अधिक फोकस किया जाए। जिन परियोजना क्षेत्रों में लघु सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त सिंचाई परिसम्पत्तियों में सुधार हेतु धनराशि,सहाय...

रांसी से गिरिया पहुंची श्री मद्महेश्वर जी की डोली

Image
उखीमठ–द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी की डोली ने आज  प्रात: रांसी से गिरिया पहुंची।कल 24 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।  इस अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर  को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।  पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत,पुजारी बागेश लिंग, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, देवानंद गैरोला आदि डोली के साथ चल रहे है।24 नवंबर को प्रसिद्ध मद्महेश्वर मेला आयोजित किया जा रहा है।   मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री,  मंदिर समिति सदस्य  अरूण मैठाणी,मुख्य कार्याधिकारी बी.डी सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वचन सिंह रावत, आचार्य हर्ष जमलोकी डोली की अगवानी करेंगे।

पुलिस लाइन में हाॅट एयर बलून शाॅ

Image
देहरदून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन, देहरादून में सविया ऐविएशन प्राईवेट लिमिटेड एवं उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हाॅट एयर बलून शाॅ का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस हाॅट एयर बलून शाॅ की शुरूआत होने से उत्तराखण्ड में एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर युवाओं का रूझान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में एडवेंचर टूरिज्म की बहुत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हाॅट एयर बलून आने वाले समय में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा रूप लेगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में हाॅट एयर बलून की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। गौचर मेले में इसकी छोटी सी शुरूआत की गयी थी। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि इस क्षेत्र को ओर अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में एडवेंचर से जुड़ी एजेंसियों के साथ एक समिट किया जाएगा। राज्य सरकार प्रयास कर रही हैं। प्रदेश की प्राकृतिक सुन्दरता और साहसिक पर्यटन के मेल जोल से उत्तराखण्ड को एक अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाए। इस अवसर पर सविया ऐविएशन से कैप्टन श्...

हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को फतह करने निकली टीम

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निम (नेहरू इन्स्टीटयूट आँफ माउन्टनियरिंग) एवं एसडीआरएफ द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इस संयुक्त अभियान के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, एसडीआरएफ व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा हर्षिल वैली में स्थित हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को लगभग 5, 6 दिन के भीतर फतह किया जाएगा। इस अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया है। पर्वतारोही टीम को बधाई व शुुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण, पाॅलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए, हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान एवं प्रिंसीपल निम कर्नल अमित बिष्ट भी उपस्थित थे।

जल्दी ही अयुर्वेदिक के छात्रों का आन्दोलन समाप्त

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निजी आयुर्वेदिक कालेजों के आन्दोलनरत छात्रों के आन्दोलन को समाप्त करने के लिये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये भी सभी सम्बन्धित को निर्देश दिये जाय। उन्होंने कहा कि छात्रों का लम्बे समय तक आन्दोलनरत रहने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अतः इस सम्बन्ध में  उच्च न्यायालय के स्तर से समय समय पर जारी निर्देशों का गहनता से अनुश्रवण किया जाये।गुरूवार को सचिवालय में आयुष विभाग से सम्बन्धित बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आयुर्वेद छात्रों की फीस निर्धारण हेतु स्थायी फीस निर्धारण समिति के शीघ्र गठन की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समिति के अध्यक्ष  के लिए किसी न्यायाधीश को नामित करने के लिए पुनः उच्च न्यायालय से अनुरोध किया जाय। इस प्रकरण पर फीस निर्धारण समिति के निर्णयानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव आ...

महाप्रबंधक के ऑफिस में गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Image
 देहरादून–  थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि आईएसबीटी बस अड्डे पर महाप्रबंधक ऑफिस के अंदर एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।इस सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उस युवक को फंदे से नीचे उतारा। मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी नत्थनपुर, जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई।  पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।  मृतक युवक ISBT बस अड्डे पर रात्रि में गार्ड की नौकरी करता था।  मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है,  आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा शव का पंचायतनामा भर कर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
उखीमठ– द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए  गुरूवार 11 बजे पूर्वाह्न में बंद हो गये।  प्रात: 8 बजे से  भगवान मद्महेश्वर की विशेष पूजा अर्चना के बाद पुजारी बागेश लिंग ने स्वयंभू लिंग को समाधि  दी उसके बाद विग्रह डोली मंदिर परिसर में आयी। भंडार में अपने पूजा पात्र एवं सामग्री का अवलोकन किया तथा मद्महेश्वर की डोली ने अष्ट भैरव सहित अन्य देव निशानों के साथ  मंदिर की परिक्रमा की।   मंदिर समिति के अधिकारियों -कर्मचारियों एवं रुद्रप्रयाग पुलिस- प्रशासन  की उपस्थिति में 11 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर  प्रथम पड़ाव गौंडार के लिए प्रस्थान किया। कपाट बंद होने के अवसर पर नायब तहसीलदार एनडी जुयाल,  मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, गणेश सेमवाल, मृत्यंजय हीरेमठ,संदीप बैंजवाल,भीष्म नारायण, रविन्द्र भट्ट, पटवारी कालीमठ डिमरी आदि मौजूद रहे। इस यात्रा वर्ष 6138 तीर्थ यात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किये।कल 22 नवंबर को श्री मद्महेश्वर की डोली देव निशानों के साथ राकेश्वरी मंदिर रांसी तथ...

सड़क छाप कुत्ता ट्रेनिंग लेकर डॉग स्क्वायड में शामिल

Image
देहरादून:  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  पुलिस लाइन में आयोजित  कार्यक्रम में   ठेंगा नाम के  कुत्ते का अद्भुत कार्यक्रम देखने को मिला जिसमें जलते हुए रिंग में से  ठेंगा  ने छलांग लगाकर उसे पार किया तो वहीं कई बाधाओं को भी पार किया यह तो लगभग हर फोर्स में विशेष नस्ल के कुत्ते होते है। जिन्हें ट्रेनिंग देने के बाद इस तरह के कार्यक्रमों में पेश किया जाता हैं। लेकिन जहां विशेष नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल होता हैं। वही दून पुलिस ने एक सामान्य से सड़क छाप कुत्ते को ट्रेनिंग देकर विशेष बना दिया जिस के हैरतअंगेज करतब राज्य स्थापना दिवस के दिन पुलिस लाइन में देखने को मिला दून पुलिस ने सामान्य से नस्ल के  स्ट्रीट डॉग को ट्रेंड करके  विशेष डॉग बनाया । देश की किसी भी फोर्स में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि जब पुलिस ने किसी सड़क छाप कुत्ते को ट्रेनिंग देकर विशेष डॉग स्क्वायड टीम में शामिल हैं। देश में पहली बार किसी पुलिस ने इस तरह का प्रयोग किया हैं। जिसमें उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को ट्रेनिंग देकर विशेष बम निरोधक दस्ते का सदस्य बनाया है। इस...

मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन किया

Image
कोटद्वार –  कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का आयोजन। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में मुस्लिम योग साधना शिविर का उद्घाटन किया। कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का आयोजन किया गया है। इसके विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं।कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा। उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा।मन, मस्तिष्क और विचारों को ऊंचा उठाता हैं। योग मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं। योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है। शास्त्रों में लिखा हैं। कि ...

सड़क दुर्घटना में घायल एन.सी.सी. कैडेट रोशनी को आर्थिक सहायता

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में एन.सी.सी. एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी.अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति प्रदान की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एन.सी.सी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एन.सी.सी. की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एन.सी.सी. बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी. के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत रू. 5 लाख तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एन.सी.सी. को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एन.सी.सी. को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने इस...

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का संभावित भ्रमण

Image
देहरादून – उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संभावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों आईएमए देहरादून तथा प्रेमनगर स्थित यू0पी0ई0एस0 कॉलेज का निरीक्षण कर उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले  सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम का दृष्टिगत उक्त दोनों स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करते हुए त्रुटि रहित सुरक्षा प्रबंधन करने के निर्देश दिए गये।  साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए समय से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये । साथ ही वीआईपी रूट का निरीक्षण कर सभी सम्भावित कटो व भीड-भाड वाले स्थानो के लिए समय से बैरियरो की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ,यातायात, क्षेत्राधिकारी मसूरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान हुए आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी

Image
जोशीमठ–आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची।  गढ़वाल स्काट के बेंड की धुनों एवं श्रद्धालुओं ने जय बदरी-विशाल के जयकारे लगाये।इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।  इससे पहले  रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी विष्णु प्रयाग संगम पर गंगा आरती में भी  सम्मलित हुए तथा सीमा सड़क संगठन के मारवाड़ी स्थित केंप में रावल का भव्य स्वागत हुआ।श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, पूर्व मुख्य कार्याधिकारी जगत सिंह बिष्ट, किशोर पंवार, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी एवं सहायक अभियंता विपिन तिवारी,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी - डीएस भुजवाण, दीपक नौटियाल एवं कुलदीप भट्ट, विजेंद्र बिष्ट, लेखाकार भूपेंद्र रावत, कमेटी सहायक संजय भट्ट, पुजारी सुशील डिमरी, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, संजय चमोली, संदेश मेहता  प्रबंधक  सतीश नेगी,  एवं अजय सती, रामप्रसाद थपलियाल  सहि...

मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में नगर निगम देहरादून द्वारा निर्मित ओपन जिम को लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डो में इस तरह के ओपन जिम बनाएं जाएं। देहरादून में खुले मैदानों व पार्कों की कमी है। इस तरह के जिम बनने से देशवासियो को काफी सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी पार्क में वाॅक के लिए आने वाले युवाओं, बच्चों व बुजुर्गो के स्वास्थ्य के लिये ओपन जिम लाभकारी होगा। यहां ट्रेनर भी रहेंगे। दिव्यांगजनों के अनुकूल उपकरण भी लगाए जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की सम्भावना पर भी विचार किया जाए कि क्या सप्ताह में किसी एक दिन चार घंटे के लिये घंटाघर से गांधी पार्क तक जीरो जोन रहे। इस दौरान देशवासी खासतौर पर बच्चे, युवा यहाँ आएं। सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हों। लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले। इससे क्रिएटिवीटी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को गांधी पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।इससे गांधी पार्क में पानी की आवश्यकता की पूर्ति यहीं से हो सक...

पांडुकेश्वर में शीतकाल में दर्शन देंगे उद्धव व कुबेर

Image
पांडुकेश्वर – प्रात: 10 बजे  सेना के बेंड की धुनों  एवं बद्रीविशाल की जयकारों के साथ समारोह पूर्वक श्री उद्धव एवं श्री  कुबेर का पांडुकेश्वर तथा आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी का रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ  श्री बद्रीनाथ धाम से नृसिंह मंदिर हेतु प्रस्थान हुआ।  कल शाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये थे।बद्रीनाथ धाम से लेकर हनुमान चट्टी,लामबगड़ एवं पांडुकेश्वर बाजार में देवडोलियों का भव्य स्वागत हुआ।  श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किये।  श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के पांडुकेश्वर आगमन पर पांडुकेश्वर ग्राम पंचायत द्वारा रावल , श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी, वेदपाठियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री उद्धव जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी योग-ध्यान बदरी मंदिर में पहुंची जहां रावल सहित मंदिर समिति अध्यक्ष एवं सभी श्रद्धालुओं ने योग-ध्यान बदरी मंदिर के दर्शन किये।  इससे पूर्व सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान च...

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
चमोली–श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार के दिन कर्क लग्न में शायंकाल  5 बजकर 13 मिनट को शीतकाल हेतु बंद कर दिये गये।प्रात:तीन बजे भगवान बद्रीविशाल का मंदिर खुल गया था 3.30 बजे से अभिषेक पूजा शुरू हुई 7.30 बजे बाल भोग के पश्चात  दर्शन  एवं प्रात:कालीन आरतियां शुरू हुई। ठीक 19 बजे राज भोग चढ़ाया गया। पुनः दर्शन चलते रहे आज दिन के भोग के बाद मंदिर बंद नहीं किया गया दिन भर मंदिर दर्शन हेतु खुला रहा। आज मंदिर परिसर में मंदिर समिति ने भगवान बद्रीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण महाराज जी एवं हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। 3.30 बजे  से   रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा कपाट बंद करने की रश्म -प्रक्रियायें  पूरी की गयी। श्री उद्धव जी को मंदिर गर्भगृह से बाहर लाया गया तत्पश्चात  स्त्री भेष धारण कर मां लक्ष्मी को भगवान बद्रीविशाल के सानिध्य में विराजमान किया इसके बाद श्री कुबेर जी मंदिर गर्भगृह से बाहर मंदिर  परिसर में पहुंचे।    इसके पश्चात रावल के द्वारा भगवान बद्रीविशाल को घृतकंबल ओढ़ाया गया। ठीक 5 बजकर 13 मिनट...

हरियाणा से मालदेवता घूमने आये युवक नहर में गिर

Image
देहरादून– रायपुर थाने को सूचना मिली कि मालदेवता के पास नहर में एक युवक डूब गया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने से ज्ञात हुआ कि यह युवक अपनी महिला मित्र के साथ मालदेवता घूमने के लिए आया था,  इस दौरान नहर के किनारे घूमते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर गया। युवक की पहचान अतुल पराशर पुत्र जय किशन पराशर निवासी- टिगोन, फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।

कोटद्वार में होगा प्रथम मुस्लिम योग शिविर

Image
देहरादून –विश्व  के प्रथम  मुस्लिम योग शिविर का  आयोजन आगामी 20 से 24 नवंबर तक कण्व आश्रम कोटद्वार उत्तराखंड में किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों से लगभग 500 मुस्लिम पुरुष एवं महिलाओं का भाग लेना अपेक्षित है। जो नमाज पढ़ने के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ द्वारा बताए गए योगासन भी करेंगे। कण्व आश्रम गुरुकुल कोटद्वार के कुलपति डॉक्टर विश्व जयंत योगिराज ने आज यहां परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्तरां में बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के प्रत्येक देश में योग को पहुंचा दिया हैं। और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आरंभ हो चुका हैं।डा मोहम्मद यूनुस कासमी प्रोफेसर जामिया तिब्बिया युनानी मेडिकल कॉलेज देवबंद उत्तर प्रदेश में प्रेस वार्ता में कहा कि योग का संबंध किसी धर्म विशेष से नहीं हैं। योग तो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसका विरोध करने वाले कुंठित मानसिकता से ग्रसित है। हम कोटद्वार शिविर में योगासन एवं नमाज दोनों ही करेंगे।योग शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सत्यप्रकाश रिशु ने बताया कि 20  नवंबर को योग शिविर का उद्घाट...

काफी गर्मा गर्मी के बाद खुल गया सड़क का कट

Image
देहरादून–  जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि  ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो कितनी सड़कों को बंद करना पड़ेगा लेकिन यह समिति का दबाव नहीं होगा यह कहना है कुछ लोगों का की यह किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया  इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना  करना पड़ रहा हैं।  इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब मुख्यमंत्री के सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं। जब  वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञा...

देखिए वीडियो अपनी अपनी डफली अपना अपना राग

देहरादून–  जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि  ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो  कितनी सड़कों को बंद होना पड़ेगा  लेकिन  यह समिति का दबाव ना होगा  किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया  इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं।जब  वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञान ना होने का बात कही और कहा कि मुझे इसका संज...

पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता

Image
देहरादून– सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट एवं पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत  आज  पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। दौड़ को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन प्रताप शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ 40 से कम, 40 से अधिक व 50 वर्ष से अधिक आयु समूह में पुरुष व महिला वर्गों में की गई। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। पुरूष ओपन वर्ग में प्रथम राजेन्द्र प्रसाद , द्वितीय सुन्दर सिंह तृतीय अनिल सिंह रहे। महिला ओपन वर्ग में प्रथम रजनीश, द्वितीय रीना शाही तृतीय रंजना रही। पुरूष 40 से ज्यादा वर्ग में प्रथम संजय थापा , द्वितीय चंद्र शेखर तृतीय अनिल काला रहे। महिला 40 से अधिक वर्ग में प्रथम सुनीता कण्डारी , द्वितीय ललिता गुरुरानी व तृतीय पूजा नेगी रही। पुरूष 40 से अधिक वर्ग में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक्ला तृतीय जीवन सिंह बिष्ट रहे। महिला 50 से अधिक वर्ग में प्रथम रीता कौल , द्वितीय देबकी भट्ट तृतीय शारदा शर्मा रही। 50 से अधिक पुरुष आयु समूह में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक...

अब एक लाख लोगों को जागरूक करेंगी एस डी आर एफ

Image
देहरादून –एस डी आर एफ ने चारधाम यात्रा के सकुशल समापन के पश्चात जोलीग्रांट में वाहिनी की मासिक  सम्मेलन का आयोजित किया गया।सम्मेलन के दौरान एस डी आर एफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने सभी जवानों को चारधाम यात्रा में  बेहतरीन कार्यों  के साथ ही यात्रा के  सफल एवम  सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन पर शाबाशी दी, एवम  मेंन ऑफ द मन्थ चयनित जवानों को पारितोषिक से पुरस्कृत प्रदान किया। सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा केलाश मानसरोवर यात्रा, हेममुण्ड साहिब यात्रा में तैनात जवानों से उनके  अनुभव एवम संस्मरण   जाने साथ ही  धार्मिक यात्राओं  को अधिक सरल एवम सुरक्षित बनाने हेतु  विचार मंथन किया। चारधाम यात्रा समाप्ति के पश्चात एस डी आर एफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरुकता अभियानों पर भी चर्चा की। एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश में आपदा /मानव क्षति न्यूनीकरण को गति देते हुए प्रदेश के एक लाख स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, एवम  विभिन्न सहायक सस्थाओं को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में  एस डी आर एफ ...