पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता

देहरादून–सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट एवं पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के तहत  आज  पंचम रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। दौड़ को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन प्रताप शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ 40 से कम, 40 से अधिक व 50 वर्ष से अधिक आयु समूह में पुरुष व महिला वर्गों में की गई। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया।
पुरूष ओपन वर्ग में प्रथम राजेन्द्र प्रसाद , द्वितीय सुन्दर सिंह तृतीय अनिल सिंह रहे।महिला ओपन वर्ग में प्रथम रजनीश, द्वितीय रीना शाही तृतीय रंजना रही।
पुरूष 40 से ज्यादा वर्ग में प्रथम संजय थापा , द्वितीय चंद्र शेखर तृतीय अनिल काला रहे।महिला 40 से अधिक वर्ग में प्रथम सुनीता कण्डारी , द्वितीय ललिता गुरुरानी व तृतीय पूजा नेगी रही।
पुरूष 40 से अधिक वर्ग में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक्ला तृतीय जीवन सिंह बिष्ट रहे।महिला 50 से अधिक वर्ग में प्रथम रीता कौल , द्वितीय देबकी भट्ट तृतीय शारदा शर्मा रही।50 से अधिक पुरुष आयु समूह में प्रथम देवेन्द्र पालीवाल, द्वितीय पी0एल0 शुक्ला व तृतीय जीवन सिंह बिष्ट रहे।पैदल चाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम गोदावरी रावत। द्वितीय रंजना तृतीय रीता कौल एवम पुरूष वर्ग में प्रथम राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी द्वितीय राजेन्द्र प्रसाद जोशी तथा तृतीय देवेन्द्र पालीवाल रहे। आयोजन में मुख्य रूप से अपर सचिव सुभाष चंद्रा, से0 नि0 अपर सचिव अर्जुन सिंह, नरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, राकेश जोशी, संदीप मोहन चमोला, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, मगन राणा, डी0एस0 चौहान, ललित जोशी, राजेन्द्र तेवारी, दिनेश घिंगा, राजीव नयन पांडेय आदि अनेक कार्मिक उपस्थित थे। क्रायक्रम का संचालन महासचिव ललित चंद्र जोशी द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार