अब्दुल शकूर हत्याकांड में वांछित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया

देहरादून– अब्दुल शकूर  हत्याकाण्ड में  शामिल 07  अभियुक्तों  फारिस ममनून पुत्र अब्दुल्ला अबुलन, अरविन्द सी0, पुत्र रविन्द्रन सी0, अंसिफ पुत्र शौकत अली पी0,सुफेल मुख्तार पुत्र मौ0 अली, आफताब मौहम्मद पुत्र सादिक पी0 सभी निवासी केरल को रूडकी से, मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार को महिला पॉलिटेक्निक प्रेम नगर के पास से तथा   सातवें मोहम्मद यासीन पुत्र कुट्टी मोहम्मद को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में वांछित 03 अन्य अभियुक्तों में-मोहम्मद अरशद पुत्र कोया कुट्टी निवासी वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल। शिहाब पुत्र इब्राहिम निवासी परमबील वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल।मुनीफ पुत्र मजीद निवासी चक्कारिकल चेलारी, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल  तीनों की गिरफ्तारी केरल से हुई।  पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक अब्दुल शकूर की BTC BITZ COIN SHUKKOR  व BITZEX नाम की दो अलग-अलग कम्पनियां थी, जिनके माध्यम से वह  बिटक्वाइन का काम करता था।  अब्दुल शकूर  के द्वारा  एक कोर ग्रुप बनाया गया था, जिसमें हम तीनों के अलावा आशिक भी था, हम लोगों के द्वारा केरल में मंजिरी, पाण्डिकर तथा मणपुरम आदि क्षेत्रों से कई लोगों का पैसा बिटकॉइन में निवेश कराने के लिए एकत्रित किया गया था। निवेश किया गया सारा पैसा हम लोगों  के माध्यम से अब्दुल शकूर के पास जाता था, जब शकूर को बिटकॉइन में घाटा हो गया तो हम सभी शकूर के साथ केरल से फरार हो गए, परंतु केरल में निवेशको, जिनका पैसा हमारे माध्यम से बिटकॉइन पर लगा था, उनके द्वारा लगातार हम पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था।
आशिक, जो हमारे कोर ग्रुप का सदस्य था, उसके द्वारा बताया गया कि देहरादून में उसके गाँव का एक दोस्त यासीन है तथा वह वहां हमारे रहने की व्यवस्था कर सकता है,  इस तरह हम कुछ समय के लिए वहां छुप सकते हैं। हम तीनों आशिक व अब्दुल शकूर के साथ देहरादून पहुंचे,  जहां हमने सुद्धोवाला प्रेम नगर में एक मकान किराए पर लिया। और आशिक के पांच अन्य साथी आफताब, अंसिफ, फारिस, सुफैल तथा अरविंद भी दिल्ली से देहरादून पहुंचे। आशिक द्वारा हमें बताया गया कि अब्दुल शकूर की कम्पनी भले ही घाटे में चल रही हो पर तब भी उसके पास कई सौ करोड के बिटक्वाइन हैं, जिसका पासवर्ड यदि हमें पता चल जाये तो हम उस पैसे को प्राप्त कर सकते हैं। आशिक द्वारा अपनी योजना के संबंध में हमें बताया तो हम तीनों पैसो के लालच में उसका साथ देने को तैयार हो गये। हम सभी लोगों द्वारा अब्दुल शकूर पर कम्पनी का पासवर्ड बताने का दबाव बनाया तथा पासवर्ड ना बताने पर उसे काफी प्रताडित किया गया। जब अब्दुल शकूर की हालत ज्यादा खराब को गयी तो हम लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया परन्तु सिनर्जी अस्पताल द्वारा उसे भर्ती करने से इन्कार करने पर हम उसे क्रेटा गाडी से राजपुर स्थित मैक्स अस्पताल ले गये, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने पर हम लोग घबरा गये और पुलिस के डर से क्रेटा कार को मैक्स अस्पताल में छोडकर वहाँ से भाग गये। हमारे द्वारा अपने अन्य साथियों को भी शकूर की मृत्यु के सम्बन्ध में जानकारी दे दी थी। जिसके पश्चात् हम सभी अलग-अलग टैक्सी पकडकर मसूरी चले गये। मसूरी में 2-3 घण्टे रूकने के बाद हम सभी बस से आईएसबीटी पहुंचे। जहाँ से हम तीनों, आशिक के साथ टैक्सी से हिमाचल चले गए। हमारे पांच अन्य साथी अरविन्द,आफताब, अंशिफ, फारिस व सुफैल बस में बैठकर रूडकी के रास्ते दिल्ली के लिये निकले,  जिन्हें पूर्व में पुलिस ने रूडकी  के पास से गिरफ्तार कर लिया था। हमारा एक अन्य साथी यासीन वापस माण्डूवाला चला गया था, क्योंकि वह यहीं पर पढता था। हिमांचल से हम चारो अलग-अलग राज्यों से होते हुए केरल पहुंचे। केरल पहुंचकर हम तीनों अपने-अपने  घर चले गए थे परन्तु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लगातार हमारी तलाश हेतु हमारे घरों पर दबिशें दी गयी थी, तब हम अपने घरों से फरार हो गये थे।  पुलिस द्वारा हमारी तलाश हेतू लगातार हमारे घरों पर छापेमारी की जा रही थी, जिससे हम काफी डर गए थे तथा हमारे परिजन भी काफी दबाव में थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए हम वकील की सलाह पर कोर्ट में सरेंडर करने हेतु देहरादून आये थे। प्रेमनगर क्षेत्र में केरल के काफी छात्र अध्ययनरत हैं, जो आस पास ही किराए पर रहते हैं,  हम आज उनके यहां रुककर कल कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे परन्तु कोर्ट में सरेण्डर करने से पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार