उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का संभावित भ्रमण

देहरादून – उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संभावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों आईएमए देहरादून तथा प्रेमनगर स्थित यू0पी0ई0एस0 कॉलेज का निरीक्षण कर उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले  सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम का दृष्टिगत उक्त दोनों स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करते हुए त्रुटि रहित सुरक्षा प्रबंधन करने के निर्देश दिए गये।  साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए समय से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये । साथ ही वीआईपी रूट का निरीक्षण कर सभी सम्भावित कटो व भीड-भाड वाले स्थानो के लिए समय से बैरियरो की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ,यातायात, क्षेत्राधिकारी मसूरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार