देखिए वीडियो अपनी अपनी डफली अपना अपना राग

देहरादून–  जोगीवाला चौक को पुलिस ने लगभग 3 से 4 साल पहले बंद कर दिया था। उसके बाद बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विवेकानंद ग्राम फेस वन के पास खुले कट से मुड़ते थे। जिसे लगभग 3 दिन पहले मौहल्ले के लोगों के दबाव में आकर पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया अब समझने वाली है बात है कि  ऐसे ही समितियां अगर दबाव बनाएगी तो  कितनी सड़कों को बंद होना पड़ेगा  लेकिन  यह समिति का दबाव ना होगा  किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में बंद किया गया और समिति को आगे कर दिया गया  इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी परेशानी को लेकर आज बद्रीपुर के लोगों ने उस कट पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया और वहां लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की बद्रीपुर के लोगों का कहना हैं कि यह सब सचिव के मौखिक आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने इस कट को रातों-रात बंद कर दिया। जबकि इसके बारे में ना ही डीएम को पता है ना पुलिस के आला अधिकारियों को पता है ना पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पता हैं।जब  वालिया ने डीएम को फोन किया तो डीएम ने भी इस बारे में संज्ञान ना होने का बात कही और कहा कि मुझे इसका संज्ञान नहीं हैं। कि यह बिना आदेश के कैसे बंद हो गया जबकि  इसके परिणाम के बारे में उन्होंने नहीं सोचा गया।आज जब इन  लोगों ने डिवाइडर को हटाने के लिए वहां पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों  तथा सीओ ट्रैफिक राकेश देवली को बुलाकर मौका मुआयना कराने के लिए आये तो तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध किया उनका कहना था कि यह कट नहीं खुलेगा आप चाहो तो जोगीवाला या गोविंद अस्पताल के पास का कट खुलवा लो हम आपके साथ रहे हैं। लेकिन विवेकानंद वाला कट हम नहीं खोलने देंगे कुछ लोगों का कहना था कि यहां पर सड़क के दोनों तरफ ट्रांसफार्मर लगे हैं जोकि खतरे की जद में रहते हैं। लोगों के अपने अपने तर्क थे और काफी तू तू मैं मैं के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दबाव को तो माना लेकिन विवेकानंद ग्राम के कट को खोलने में असमर्थ प्रकट कर दी तथा गोविंद अस्पताल के पास वाला कट खोल दिया गया।                       

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया