राज्य आन्दोलनकारियों का पांच दिसम्बर को विधानसभा घिराव

देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच का शहीद स्मारक पर राज्य आन्दोलनकारी मंच के आवाहन पर राज्य व राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो को लेकर 05 दिसम्बर को विधानसभा घिराव करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ सलाहकार ओमी उनियाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य के हितों की उपेक्षा कर रहे है। अब बहुत हो चुका हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरण सिह लिंगवाल ने कहा कि सरकार इतने अहंकार में क्यों आखिर इसी क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें मुख्यमन्त्री पद पर असित किया हैं।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों को विधानसभा कूच करने को मजबूर कर रही हैं। 05-दिसम्बर को होने वाली विधानसभा घिराव की  हुंकार रैली को सफल बनाने के लिया कोर कमेटी बनाई गई।
डी एस गुसाई व प्रकाश शर्मा सभी राज्य आन्दोलनकारी को एकजुट कर विधानसभा कूच के लिए वार्ड वार भ्रमण करेंगे।
प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इन वर्षो में राज्य निरन्तर आगे तो बढ़ा लेकिन हम अभी तक शहीदों को न्याय और राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के साथ राज्य के बेरोजगारों के लिए ईमानदारी से कार्य नहीं हुआ।जबकि राज्य आन्दोलनकारी मंच लगातार आवाज उठाता रहा है़। सभा का संचालन जगमोहन नेगी व अध्यक्षता ओमी उनियाल ने किया। बैठक में गंभीर मेवाड़, पूरण सिह लिंग वाल,विनोद असवाल,बिशपम्बर दत्त, बोण्ठियाल ,हरजिंदर सिह , जबर सिंह पावेल , विक्रम भंडारी , बलबीर नेगी , करमचंद , रामपाल , प्रभात डड्रियाल , ज्ञानदेवीं कुंडलिया , राधा तिवारी , तारा रावत , लक्ष्मी बिष्ट ,  प्रभा असवाल , शकुंतला थपलियाल , प्रभा नेथानी , स्तेश्वरी  अमोली , सवीरी नेगी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार