नशे और तेज ड्राइविंग की वजह से युवक की मौत
देहरादून– देहरादून में पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई चलाए जा रहे अभियान के बावजूद युवकों में नशे की लत पड़ी हुई हैं। और इसी कारण अक्सर रईसजादा नशे की हालत में तेज ड्राइविंग करते हुए अपनी जान भी गंवा रहे हैं। सोमवार सुबह राजपुर थाने को सूचना मिली की कैनाल रोड के निकट मौर्य नर्सरी के पास एक स्विफ्ट कार अनियन्त्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है।दुर्घटना में कार सवार दो युवक व एक युवती गम्भीर रूप घायल हो गये हैं।इस सूचना पर राजपुर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा तीनों घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया ।
जहां डाक्टर द्वारा उनमे से एक को मृत घोषित किया गया । मृतक युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी हाउस नंबर 792, सेक्टर 6, आर0के0 पुरम, नई दिल्ली के रूप में हुई। घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला नि0- उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।
घटना के सम्बन्ध में आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वाहन काफी तेज गति से कैनाल रोड की ओर से आते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद एक मकान की बाउंडरी वॉल से टकरा गई।
दुर्घटना में पेड़ तथा मकान की बाउंड्री वॉल पूरी तरह से ढह गई तथा स्विफ्ट डिजायर कार का इंजन छटक कर सामने खड़ी एक बोलेरो के ऊपर जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी करने पर घायल युवती द्वारा बताया गया कि उस कार को उसका दोस्त अब्दुल चला रहा था तथा रोहित बगल वाली सीट पर
और मैं पीछे की सीट पर बैठी थी। तथा दोनों युवकों का अत्यधिक नशे में होना बताया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया हैं।
जहां डाक्टर द्वारा उनमे से एक को मृत घोषित किया गया । मृतक युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी हाउस नंबर 792, सेक्टर 6, आर0के0 पुरम, नई दिल्ली के रूप में हुई। घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला नि0- उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।
घटना के सम्बन्ध में आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वाहन काफी तेज गति से कैनाल रोड की ओर से आते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद एक मकान की बाउंडरी वॉल से टकरा गई।
दुर्घटना में पेड़ तथा मकान की बाउंड्री वॉल पूरी तरह से ढह गई तथा स्विफ्ट डिजायर कार का इंजन छटक कर सामने खड़ी एक बोलेरो के ऊपर जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी करने पर घायल युवती द्वारा बताया गया कि उस कार को उसका दोस्त अब्दुल चला रहा था तथा रोहित बगल वाली सीट पर
और मैं पीछे की सीट पर बैठी थी। तथा दोनों युवकों का अत्यधिक नशे में होना बताया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया हैं।
Comments
Post a Comment