Posts
Showing posts from July, 2019
खाद्य पदार्थों में हो रहीं मिलावटखोरी को रोके–सी एम
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की चेयरमैन रीता तेवतिया ने भेंट की। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं इसके लिए उपभोक्ताओं में कैसे जागरूकता लाई जा सकती है, पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए जन जागरूकता के साथ ही कार्यशालाएं आयोजित की जानी जरूरी है। इस सबंध में फूड सेफ्टि मैजिक बॉक्स काफी कारगर साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ऊर्जा योजना के तहत पौष्टाहार वितरित किया जा रहा है। इसमें अनेक पौष्टिक तत्व उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऊर्जा पौष्टिक आहार योजना राज्य में व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है। केन्द्र से भी ऊर्जा पौष्टिक आहार योजना की सराहना की गई। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की चेयरमेन रीता तेवतिया ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। प्रदेश के विभिन्न मंदिरों एव...
उत्तराखंड चारधाम सड़क परियोजना में लाई जाए तेजी: निशंक
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड में चारधाम परियोजना समेत अन्य राज्य मार्ग योजनाओं की समीक्षा बैठक की ।डॉ० निशंक ने हरिद्वार में रिंग रोड के शीघ्र निर्माण पर बल दिया । उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि त्योहारों और चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार में जाम की स्थिति ना बने । निशंक ने राजमार्ग पर पुलों के निर्माण पर हो रही देरी पर चिंता प्रकट की । डॉ निशंक ने इस अवसर पर अधिकारियों से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए । चार धाम योजना में लगभग 12000 करोड़ का व्यय हो रहा है । मूल्यता योजना मार्च 2020 में पूरी होनी थी। परंतु सुप्रीम कोर्ट में मामले लंबित होने के कारण लक्ष्य दिसंबर 2021 रखा गया है । अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण निगम , बी आर ओ और एन एच आई डीसीएल द्वारा 53 प्रोजेक्टों के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है ।इस अवसर पर आर के पांडे सदस्य सचिव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आईजी पांडे डीजे सड़क परिवहन मंत्रालय, कुलदीप गोसाई प्रोजेक्ट प्रबंधक उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश सेतु निगम के आशीष श्रीवास्तव, ...
आगंनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व टॉयलेट की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाय -ईरानी
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने अधिकारियों के साथ महिला सशक्तिकरण, बाल विकास तथा तथा पोषण अभियान के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित थी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि पोषण योजना, आगंनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था व टॉयलेट की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों को उचित पौष्टाहार प्राप्त हो, जिससे वे सामान्य श्रेणी में आ सके। पौष्टिक आहार के लिए कलेण्डर बनाया जाय व इसे जनप्रतिनिधियों के साथ शेयर किया जाये। एनीमिया को रोकने के लिए टी-3 रणनीति पर ध्यान दिये जाने पर जोर दिया गया। दो बच्चों के पैदा होने के उचित समयान्तर हो इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है, ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास सही हो। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिन जनपदों में बाल लिंगानुपात कम है अधिकारी ऐसे जनपदों का भ्रमण कर और बैठक कर लिंगानुपात कम होने के कारणों का पता लगायें। बेटी बच...
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में कैसे सुधार किया जाये–सी एम
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला में स्व. मांगे राम अग्रवाल की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरज्ञान चन्द सरस्वती शिशु मन्दिर, डोईवाला के संस्थापक व समाज सेवक स्व. मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर उनके परिवारजनों ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए सुनिश्चित ध्येय होना चाहिए। भविष्य में कुछ अच्छा कार्य करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना जरूरी है। अब अनेक सामाजिक संस्थाएं बच्चों को प्रेरित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालसी में एक आवासीय विद्यालय है, उस विद्यालय के सात बच्चे आईआईटी में, दो बच्चे मेडिकल में व चार बच्चे दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी, बीए ऑनर्स के लिए चयनित हुए। मुख्यमंत्री त्रिव...
चार कांवड़ियों की मौत और लगभग 3 घायल
- Get link
- X
- Other Apps
टिहरी – गंगोत्री से जल लेकर आ रहे कावड़ियों की गाड़ी ऑल वेदर रोड का मलबा गिरा। यह घटना NH94 पर बगड़धार के पास टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी चट्टान के आ जाने से 4 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल हुए घायलों को एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही टीम एस डी आर एफ के si कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित ऋषिकेश से मोके को रवाना हुई। घटना स्थल में सभी वाहन सवार कावड़िये थे जो हरियाणा से कावड़ लेने आये थे। दुर्घटना ग्रस्त वाहन की चपेट में एक बाइक में सवार दो कावड़िये भी आ गए।एस डी आर एफ टीम एवम अन्य रेस्कयू बलों द्वारा तत्काल ही रेस्कयू आरम्भ किया । एक शव जो सड़क से लगभग 200 मीटर की गहराई में था को टीम द्वारा लाया गया ,एवम अतरिक्त सर्चिंग की गई,एक अन्य घटना में एक वाहन जो कांडला से कर्णप्रयाग जा रहा था जो अनियंत्रित होकर 20 mtr नीचे खाई में गिर गया एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुची एवम रेस्कयू आरम्भ किया। वाहन में कुल 09 यात्री सवार थे सभी को सुरक्षित निकाल...
सीमांत क्षेत्रों के लोग देश की सुरक्षा में आंख और कान का काम करते-सीतारमण
- Get link
- X
- Other Apps
मसूरी– हिमालयन कॉन्क्लेव में गहन मंथन के पश्चात प्रतिभागी हिमालयी राज्यों द्वारा ‘‘मसूरी संकल्प’’ पारित किया गया। इसमें पर्वतीय राज्यों द्वारा हिमालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और देश की समृद्धि में योगदान का संकल्प लिया गया। साथ ही, प्रकृति प्रदत्त जैव विविधता, ग्लेशियर, नदियों, झीलों के संरक्षण का भी प्रण लिया गया। भावी पीढ़ी के लिए लोककला, हस्तकला, संस्कृति आदि का संरक्षण किया जाएगा। पर्वतीय संस्कृति की आध्यात्मिक परम्परा के संरक्षण व मानवता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया। समानता व न्याय की भावना के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के सतत विकास की रणनीति पर काम किया जाएगा। पर्वतीय सभ्यताओं के महान इतिहास व विरासत के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इससे पूर्व हिमालयन कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हिमालयन राज्यों के सम्मेलन के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन हिमालयी राज्यो के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ...
हिमालयी राज्यों के सम्मेलन में सी एम गैरसैंण राजधानी बनाने की घोषणा करें
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून – एक क्रांतिकारी अभिवादन के साथ संगठन गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने संघर्ष स्थल पर 314 दिन पूर्ण किये। संघर्ष स्थल, हिन्दी भवन के सामने, परेड ग्राउंड, देहरादून में स्थाई राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना के साथ बैठक भी संपन्न हुई। बैठक के बारे में बताया गया कि गैरसैंण को राजधानी बनाने हेतु अडिगता से चल रहे धरना पर बने रहने व इस संघर्ष के प्रभाव का ही परिणाम हैं। भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच संसद में लोकसभा के भीतर भी गैरसैंण राजधानी की आवाज अब गूंजने लगी हैं। यह समय हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण व रणनीतिक दृष्टि से चातुर्य पूर्ण कदम उठाने वाला हो जाता हैं।बैठक के माध्यम से आह्नान किया गया है कि गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने के आंदोलन में सभी संगठनों के लोग नेतृत्वकारी भूमिका प्रदान करने हेतु आगे आएं। बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि सभी लोग मिलकर अपने संयुक्त विचारों व कारवाई द्वारा बेहतर रणनीतिक दिशा इस आंदोलन हेतु विकसित करें। बैठक का शुभारंभ संगठन के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल ने मंत्रोच्चारण पढकर किया। तदुपरांत संपन्न हु...
हुईं रिपोर्ट जारी तीस हजार रूपये प्रति व्यक्ति आय
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अर्थ एवं संख्या, नियोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित ‘उत्तराखण्ड मानव विकास रिपोर्ट‘, ‘ग्रीन एकाउंटिंग ऑफ फॉरेस्ट रिसोर्स, फ्रेमवर्क फॉर अदर नेचुरल रसोर्स एण्ड इण्डेक्स फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंटल परफॉर्मेंस फॉर उत्तराखण्ड स्टेट’ तथा ‘‘उत्तराखण्ड इकॉनोमिक सर्वे 2018-19 भाग-2’’ रिपोर्ट का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बहुत दिन से फॉरेस्ट रिसोर्स एवं उसकी एकाउंटिंग की जरूरत थी। राज्य का 70 प्रतिशत भू-भाग वनावरण के अधीन होने के साथ ही ग्लेशियरों, उच्च पर्वत शिखरों तथा गंगा, यमुना एवं अन्य कई नदियों का उद्गम क्षेत्र होने के नाते इससे प्राप्त होने वाले पर्यावरणीय व अन्य स्वास्थ्य वर्धक सुविधाओं का लाभ लगभग पूरा देश प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब हमारे पास एक अध्ययन रिपोर्ट है वह राज्य की ग्रीन बोनस की मांग के लिए मजबूत आधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मानव विकास रिपोर्ट एवं आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर राज्य के सुनियोजित विकास के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्...
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून– आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि ‘‘छात्र-छात्राओं विशेषकर बालिकाओं की सफलता में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बालिकाओं को शिक्षा व कैरियर में समान अवसर मिलने चाहिये। युवा अपनी शिक्षा का उपयोग सामाजिक न्याय स्थापित करने, जातिगत भेदभाव मिटाने, महिला सशक्तिकरण व नए भारत के निर्माण में करें। युवा रोजगार की तलाश करने के बजाय रोजगार पैदा करने के लिए साहस जुटाएं। संबोधन प्रारंभ करने से पूर्व राज्यपाल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। और कहा कि शिक्षा का उपयोग समाज की समस्याओं के समाधान और विभिन्न आपदाओं के निदान हेतु किया जाना जरूरी है। विश्वविद्यालय में शिक्षा और दीक्षा दोनों ही होती है। मनुष्यों में ज्ञान और सद्गुण के विकास के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण की जरूरत होती है किंतु कत्तर्व्य बोध के लिए दीक्षा की आवश्यकता होती है। भारत विश्व की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारा देश दिन-प्रतिदिन विकास और कामयाबी की नई ऊंचाईयां छू रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने दूसरे चंद्रयान मिशन को सफलतापूर...
कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून –१९९९ के कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो चुके हैं। पाकिस्तान ने उस समय कारगिल सेक्टर पर कब्जा कर लिया था जिस कब्जे को छुड़ाने में भारत ने लगभग 60 दिनों तक व अनेक वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर पाकिस्तान पर विजय पाई थी और पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी। भारतीय जांबाज सैनिकों ने कारगिल पर तिरंगा झंडे को लहराया था। यह लड़ाई विश्व की अपने आप में एक अलग प्रकार क्या युद्ध था जहां दुश्मन हमारे सर पर बैठा था और हम नीचे से उस पर वार कर रहे थे। लेकिन उसका एक वार हमारे कई सैनिकों को शहीद कर रहा था दुनिया की नजरें इस युद्ध पर थी और हमने भी यह साबित कर दिया कि भारत के जवान क्यों दुनियाभर में सर्वश्रेष्ठ सैनिकों में इनकी गिनती होती हैं। पाकिस्तान के सैनिकों और घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों चुन चुन के मारा था। कारगिल विजय दिवस को पूर्व उत्तराखंड सरकार ने शौर्य दिवस घोषित किया था। और इस शौर्य दिवस के अवसर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगिल शहीद स्मारक पर...
ड्रग्स के विरूद्ध सभी राज्यों को बनाना होगा कानूनः मुख्यमंत्री
- Get link
- X
- Other Apps
चंडीगढ़– चंडीगढ़ में आयोजित इस क्षेत्रीय सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व संबधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में ड्रग्स की समस्या और इससे निपटने की चुनौतियों व योजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चंडीगढ़ में ‘‘नशे के खिलाफ संयुक्त रणनीति’’ पर आयोजित द्वितीय क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देश एवं प्रदेशों के समक्ष मादक पदार्थों का दुरूपयोग एक बड़ी चुनौती है, जिसका सामना सभी प्रदेशों को आपसी समन्वय के साथ करना होगा व ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिये प्रभावी प्रयासों की जरूरत बताते हुए कहा कि नशा समाज में एक विकृति के रूप में उभर रहा है, जो समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। हमारी भावी युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। इसलिए इस विकृति व अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए सभी राज्यों को आपसी समन्वय एव...
बीज बम पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने,खेती के लिए भी लाभदायक-राज्यपाल
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्कूली बच्चों का आह्वाहन किया है कि वृक्षारोपण में अधिकाधिक भाग लें तथा पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हरियाली से भरपूर स्वच्छ व सुन्दर नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी बच्चों की भी है। बच्चें अपने व अपने माता-पिता व परिजनों के जन्मदिवस पर पौधे रोपें व उनकी देखभाल करें। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी संस्थान द्वारा डी0बी0एस0 (पी0जी0) काॅलेज, करनपुर देहरादून में आयोजित बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को बीज बम वितरित किये। हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी संस्थान, जाड़ी, उत्तरकाशी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में बीज बम अभियान चलाया गया है। गोबर, मिट्टी व बीज के छोटे-छोटे गोले बना कर उन्हें वितरित किया जा रहा है। इन बीज बमों को जंगलों व अन्य स्थलों में डालकर हरियाली कवर बढ़ाने व मानव-वन्य पशु संघर्ष कम करने के प्रयास किये जाएंगे। उत्तराखण्ड के साथ ही देश के 500 स्थानों पर यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी...
महिला, युवकों को आपदा प्रबंधन ने राहत व खोज का प्रशिक्षण दिया
- Get link
- X
- Other Apps
पौड़ी–जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर जिला आपदा प्रबंधन पौड़ी के तहत जनपद के 7 ब्लाकों के चिन्हित ग्राम पंचायतों पर महिला मंगल दल तथा युवक मंगल दलो को 5 दिवसीय आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत यमकेश्वर ब्लाक के परन्दा तथा नैनीडाण्डा ब्लाक के भौन ग्रामपंचायत के युवा एवं महिला मंगल दलों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर टीम के साथ छटवा दिन संबंधित ग्राम मंचायत के विद्यालयों में प्रशिक्षण के तहत आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई 2019 से 13 अगस्त 2019 तक चलेगा। जिसमें 7 नामित संस्थानों के अनुभवि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत जनपद के जहरीखाल ब्लाक के गजवाड, डाबरी, सेन्धी ग्राम पंचायत तथा पोखडा ब्लाक के कुंज, बीणाधार, एरोली तल्ली, थलीसैण ब्लाक के मंक्षेली, ग्वीठगांव, सरणा। कल्जीखाल ब्लाक के कुण्ड, बडखोल व कोल्डी तथा यमकेश्वर ब्लाक के परन्दा, कसाण, नौगांव मल्ला, गहली। नैनीडाण्डा ब्लाक के भौन, चैवाडा, कसाना वल्ला व किनाथी। जबकि खिर्सू ब्लाक के डुगरीपंथ, सौडतल्ला, बुदेशु व मरखोडा आदि ग...
मुख्य सचिव द्वारा ब्यास घाटी के सात गांवों का निरीक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
पिथौरागढ़ – जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के सीमान्त क्षेत्र ब्यास घाटी के भ्रमण पर पहुॅचे प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा ब्यास घाटी क्षेत्र के 07 गांव बूंदी, गर्ब्याग, नपल्चू, गुंजी, नाबी, रोंगकांग एवं कुटी में संचालित विभिन्न योजनाओं के अतिरिक्त बी0आर0ओ0 द्वारा सीमान्त क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य व पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गुंजी के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सेना, अर्ध सैन्य बलों, बी0आर0ओ0 के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ब्यास घाटी अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने ग्राम सभा रोंगकांग में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांग के अन्तर्गत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट को निर्देश दिये कि वह शीघ्र ही रोंगकांग को सड़क सुविधा को जोड़े जाने हेतु कुटी नदी में मोटर...
आयुर्वेद टूटी-फूटी झोंपड़ियों में दम तोड़ ....
- Get link
- X
- Other Apps
हरिद्वार– भारतवर्ष में हमारे वैज्ञानिक ऋषियों, हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर व विश्व की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद टूटी-फूटी झोंपड़ियों में दम तोड़ रही थी। आयुर्वेद को जो जनस्वीकार्यता मिलनी चाहिए थी, वह चंद लालची लोगों के षड्यंत्र व भ्रामक प्रचार के कारण नहीं मिल पा रही थी।ऐसे में आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ के प्रयासों से आयुर्वेद को मानो संजीवनी मिल गई। आयुर्वेद की पुनः स्वीकार्यता का कार्य पतंजलि के प्रयासों से ही सम्भव हो सका है। इसी कड़ी में एक नई पहल करते हुए पतंजलि अनुसंधान संस्थान में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक नई अनुसंधान लैब का उद्घाटन गुरुदेव आचार्य प्रद्युम्न तथा आचार्य बालकृष्ण द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस लैब के निर्माण का एकमात्र उद्देश्य आयुर्वेद को विश्व की सर्वोच्च औषध प्रणाली (Medicinal System) के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रयासों से देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में आयुर्वेद की स्वीकार्यता बढ़ी है। लोग भारतीय ऋषियों के गहन अनुसंधान आधारित सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति की ओर लौट र...
जो न्याय के सिपाही हैं, सदैव न्याय प्रिय, सत्यप्रिय बने -राज्यपाल
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य स राजभवन में उत्तराखण्ड सरकार के 23 प्रशिक्षु सहायक अभियोजन अधिकारियों के बैच से मुलाकात की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि न्यायालयों में अभियोजन अधिकारी महिलाओं से जुडे़ मामलों पर संवेदनशीलता व ईमानदारी से कार्य करें। अभियोजन अधिकारी न्याय के कार्यों में बिना किसी दबाव के निडरता से कार्य करें। निर्धन एवं पीड़ित लोगों की सहायता हेतु स्वप्रेरणा से आगे आये। न्याय भावना, नैतिक मूल्यों को न्याय कार्यों में सर्वोपरि रखें।यह विचार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। पुलिस अपराधियों को पकड़ सकती है लेकिन जब तक न्यायालय में उनका दोष सिद्ध नहीं होता और उन्हें सजा नहीं होती तब तक न्याय नहीं होता। इस कार्य के लिए अभियोजन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज के बदलते दौर में, साइबर अपराध और वित्तीय अपराध के नये तरीके सामने आ रहे हैं ऐसे में अभियोजन पक्ष को भी सदैव अपडेट रहना होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अभियोजन अधिकारी अपने का...
पर्यावरण संरक्षण के लिए वेस्ट को बेस्ट में बदले- मुख्यमंत्री
- Get link
- X
- Other Apps
देहरातून– मुख्यमंत्री आवास में घरेलू कूड़े से जैविक खाद बनाने की विधि का प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि घर के कूड़े कचरे को कम्पोस्ट में बदलकर अच्छी खाद तैयार करने की यह आसान विधि है। हर व्यक्ति अपने घरों में इस विधि को अपना सकता है। इस विधि से वेस्ट को बेस्ट में बदलकर हम स्वच्छता अभियान में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। यह विधि कचरे से होने वाले वायु व जल प्रदूषण को रोकने में भी कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी काॅलोनियों में जैविक व अजैविक कूड़े का पृथ्थकीकरण करते हुए जैविक कूडे़ की विकेन्द्रित कम्पोस्टिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। सिंचाई विभाग व वेस्ट वाॅरियर टीम ने घरेलू कूडे से जैविक खाद बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी गई। इस विधि में गीले व सूखे कूड़े को अलग करना होगा। खाद बनाने के लिए पहले सूखे कूड़े को एकत्र कर उसके ऊपर काॅकपिट की लेयर बनाई जाती है। इसके उपरान्त उसके ऊपर गीला कूड़ा डाला जाता है तथा काॅकपिट की लेयर बनाई जाती है। यह खाद दो से तीन माह में तैयार हो जाती है। इस अवसर पर सचिव डाॅ. भूपेन्द्...
पेड़ हैं तो पानी हैं तो जीवन हैं
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी के अणुप्रयास की जरूरत है। रामसेतु के निर्माण में जिस प्रकार एक गिलहरी भी अपना योगदान दे रही थी उसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण में छोटी से छोटी कोशिश भी बहुत महत्वपूर्ण है। छोटी-छोटी कोशिशें मिलकर ही बडा परिवर्तन लाती हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पर्यावरण व वनीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग उत्तराखंड परिमण्डल द्वारा आयोजित वाकिंग रेस को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति हमे प्रकृति से जोड़ती है। हमारे यहाँ पेड़ पौधों, नदियों, कुओं व पशुओं की पूजा की जाती है। इसके पीछे वैज्ञानिक आधार रहा है। पीपल, बरगद, तुलसी, गाय के गुणों को आज विज्ञान भी मानता है। हमारे पूर्वजों ने जो ज्ञान की धरोहर सौंपी है उस पर चलकर ही प्रकृति व पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नीति आयोग ने जल संचय- जल संरक्षण पर बल दिया है। राज्य सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है। हर जिले में एक-एक वाटरशेड विकसित करने के निर्देश दिये...
हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों सम्मेलन की समीक्षा बैठक लेते – जिलाधिकारी
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून – जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मसूरी में हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के होने वाले सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की तैयारी से सम्बन्धित जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से लेकर पोलोग्राउण्ड मसूरी और मुख्य ईवेन्ट स्थल होटल सेवाय मसूरी तक तीनों स्थानों पर तथा रूट पर अपने विभाग से सम्बन्धित किये जाने वाले सुधारीकरण कार्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न प्वांईट पर तथा सम्पूर्ण रूट पर लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग सुधारीकरण, विद्युत व बीएसएनएल को विद्युत पोल तथा विद्युत व टेलीफोन की झूलती लाइनों में सुधार करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को मय एम्बुलेंस वाहन सहित मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम और नगर पालिका मसूरी को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने और अनावश्यक तथा अधिकृत होल्डिंग को हटाने, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश व मसूरी की रूट पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त करने...
अंतरा मेमोरीज पुस्तक को लॉन्च करते शेफ विकास खन्ना
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून – रोचक कहानियों के संकलन के रूप में ‘ अंतरा मेमोरीज ’ नाम की पुस्तक में दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच बंधन को मजबूत करने की दिशा में शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत पुस्तक का विमोचन मिशलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने किया। जोकि 55 वर्ष से अधिक उम्र के प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कहानियों का संकलन हैं। यह पुस्तक देहरादून और मसूरी के स्कूलों जैसे वेलहम गर्ल्स , सैंट जॉर्ज कॉलेज , दून इंटरनेशनल , दि एशियन स्कूल , समर वैली , कसिगा आदि , से प्राप्त 300 प्रविष्टियों में से चुनी गईं 30 बेहतरीन कहानियों का संकलन है। इस पुस्तक में शेफ विकास खन्ना ने भी योगदान दिया हैं। उन्होंने अपने खाना बनाने की प्रेरणा अपनी ‘ बीजी ’ के बारे में अपनी कहानी बताई है। लेखक और साहित्यकार रस्किन बांड ने बचपन की सनक और मासूमियत को इस पुस्तक में दिखाया है। इस पहल को अंतरा सीनियर लिविंग द्वारा 8 से 12 साल के स्कूली बच्चों को शामिल कर शुरू किया गया है। ...
महिलाओं को जूट व सूती बैग बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहरी बस्ती चीड़ोवाली-कंडोली में उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजना के अन्तर्गत कामन फेसिलिटी सेन्टर के अधीन संचालित द्विवर्षीय महिला कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस प्रशिक्षण केन्द्र में 120 स्थानीय महिलाओं को जूट व सूती बैग बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं को हुनरमंद बनाया जाना समय की जरूरत है। यदि महिलायें मजबूत हुई तो परिवार, समाज व देश मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती आदि के संसाधनों की सुविधा के साथ ही जीविका के साधनों का विकल्प रहता है, जिसका शहरी क्षेत्रों में अभाव रहता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जमीन आदि की कमी के कारण यह सुविधायें नहीं उपलब्ध हो पाती हैं। इसके लिये जरूरी है कि शहरों की गरीबों को दूर करने के लिये यहां की महिलाओं को हुनरमंद बनाया जाय, कौशल विकास के जरिये हम वेस्ट को बेस्ट में बदल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। उद्य...
पौड़ी के सभी न्याय व ग्राम पंचायतों में प्रशासक तैनात
- Get link
- X
- Other Apps
पौड़ी- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी न्याय व ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के उपरान्त उनमें प्रशासक तैनात कर दिये हैं। ये सभी प्रशासक नई ग्राम पंयायतों के गठन व अधिकतम छह महीने की अवधि तक ही प्राधिकृत रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही जनपद में प्रशासक तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया संबंधित ब्लाक के अधिकारियों को ही प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत खिर्सू ब्लाक की न्याय पंचायत पोखरी के तहत 24 ग्राम पंचायतों के लिए एडीओ विनोद उनियाल, न्याय पंचायत चमराड़ा की 17 ग्राम पंचायतों के लिए एडीओ विनोद कुमार तथा न्याय पंचायत देवलगढ़ की 10 ग्राम पंचायतों के लिए एडीओ दिनेश चंद्र पंत को नामित किया गया है। यमकेश्वर ब्लाक की न्याय पंचायत मागथा की 8 ग्राम पंचायतों के लिए एबीडीओ रमेश सिंह नेगी, न्याय पंचायत गैंड की 11 ग्राम पंचायतों के लिए सहायक कृषि अधिकारी निष्ठा, न्याय पंचायत बनचुरी की 10 ग्राम पंचायतों के लिए एडीओ रणवीर सिंह कठैत, न्याय पंचायत नीलकंठ की 15 ग्राम पंचायतों के लिए अपर सहायक अभियंता संजीव कुमार वर्मा, न्या...
राज्यपाल ने नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार पर शुभकामनाएँ दी
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार-2018 मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उन्हें सम्मानित किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी ने पहाड़ के दर्द को अपनी गीतों में पिरोया तथा उस पीड़ा को जन-जन तक पहुचांया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी जी का सम्मान उत्तराखण्ड की समृद्धशाली संस्कृति का सम्मान है।उनकी इस उपलब्धि से सम्पूर्ण प्रदेशवासी गौरान्वित हैं। तो वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार-2018 मिलने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारी समृद्ध लोक संस्कृति एवं लोक विधा के विकास के लिए समर्पित व्यक्तित्व के धनी नरेन्द्र सिंह नेगी को दिया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्तराखण्ड का भी सम्मान है। मुख्यमंत्री ने नेगी के यशस्वी दीर्घ जीवन की भी ईश्वर से कामना की है।