चार कांवड़ियों की मौत और लगभग 3 घायल

टिहरी – गंगोत्री से जल लेकर आ रहे कावड़ियों  की गाड़ी  ऑल वेदर रोड  का मलबा गिरा। यह घटना NH94 पर बगड़धार के पास  टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी  चट्टान के आ जाने से 4 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल हुए घायलों को एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही टीम एस डी आर एफ के si कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित ऋषिकेश से मोके को रवाना हुई।

घटना स्थल में सभी वाहन सवार कावड़िये थे जो हरियाणा से कावड़ लेने आये थे। दुर्घटना ग्रस्त वाहन की चपेट में एक  बाइक में सवार दो कावड़िये भी आ गए।एस डी आर एफ टीम एवम अन्य रेस्कयू बलों द्वारा तत्काल ही  रेस्कयू आरम्भ किया  । एक शव जो सड़क से  लगभग  200  मीटर की गहराई में था को टीम द्वारा लाया गया ,एवम अतरिक्त सर्चिंग की गई,एक अन्य घटना में एक वाहन जो कांडला से कर्णप्रयाग जा रहा था जो अनियंत्रित होकर  20 mtr नीचे खाई में गिर गया  एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुची एवम रेस्कयू आरम्भ किया।
वाहन में कुल 09 यात्री  सवार थे सभी को  सुरक्षित निकाला गया, सभी  सामान्य घायल थे। गाड़ी नम्बर uk11ta1234 हैं।तो वहीं डी सी आर टिहरी द्वारा बताया कि तीन धारा के पास बस और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें 03 घायल हुए है।जिन्हें अस्पताल भेज दिया है।  व रेस्कयू  जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार