जो न्याय के सिपाही हैं, सदैव न्याय प्रिय, सत्यप्रिय बने -राज्यपाल

देहरादून–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य स राजभवन में उत्तराखण्ड सरकार के 23 प्रशिक्षु सहायक अभियोजन अधिकारियों के बैच से मुलाकात की। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि न्यायालयों में अभियोजन अधिकारी महिलाओं से जुडे़ मामलों पर संवेदनशीलता व ईमानदारी से कार्य करें। अभियोजन अधिकारी न्याय के कार्यों में बिना किसी दबाव के निडरता से कार्य करें। निर्धन एवं पीड़ित लोगों की सहायता हेतु स्वप्रेरणा से आगे आये। न्याय भावना, नैतिक मूल्यों को न्याय कार्यों में सर्वोपरि रखें।यह विचार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। पुलिस अपराधियों को पकड़ सकती है लेकिन जब तक न्यायालय में उनका दोष सिद्ध नहीं होता और उन्हें सजा नहीं होती तब तक न्याय नहीं होता। इस कार्य के लिए अभियोजन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज के बदलते दौर में, साइबर अपराध और वित्तीय अपराध के नये तरीके सामने आ रहे हैं ऐसे में अभियोजन पक्ष को भी सदैव अपडेट रहना होगा। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अभियोजन अधिकारी अपने कार्य के प्रति सदैव ईमानदारी रखें। यदि न्याय कार्यों में सलग्ंन अधिकारियों की अंतरात्मा स्वच्छ होगी तो वह स्वयं ही सही-गलत के अंतर को समझेंगे। किसी को सजा दिलाना या दोष सिद्ध करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि अभियोजन अधिकारी न्याय के सिपाही हैं, वे सदैव न्याय प्रिय, सत्यप्रिय बने रहें।ज्ञातव्य है कि उक्त 23 नवनियुक्त प्रशिक्षु सहायक अभियोजन अधिकारी उत्तराखण्ड के द्वितीय बैच के अधिकारी हैं। ये सभी लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हैं। सहायक अभियोजन अधिकारी, (ए0पी0ओ0) का कार्य मजिस्ट्रेट न्यायालयों में राज्य सरकार का पक्ष प्रस्तुत करना होता है। सभी अधिकारियों ने नरेन्द्रनगर, टिहरी के पुलिस प्रशिक्षण काॅलेज से साढे़ चार माह का प्रशिक्षण लिया है।
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण काॅलेज के पुलिस उप महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन, सयुंक्त निदेशक  जी सी पंचोली, पुलिस अधीक्षक  के एस राणा, पुलिस प्रशिक्षण काॅलेज की फैकल्टी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार