अंतरा मेमोरीज पुस्तक को लॉन्च करते शेफ विकास खन्ना

देहरादून रोचक कहानियों के संकलन के रूप में अंतरा मेमोरीज’ नाम की पुस्तक में दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच बंधन को मजबूत करने की दिशा में शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत पुस्तक का विमोचन मिशलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने किया। जोकि 55 वर्ष से अधिक उम्र के प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कहानियों का संकलन हैं। यह पुस्तक देहरादून और मसूरी के स्कूलों जैसे वेलहम गर्ल्स, सैंट जॉर्ज कॉलेज, दून इंटरनेशनल, दि एशियन स्कूल, समर वैली,कसिगा आदि, से प्राप्त 300 प्रविष्टियों में से चुनी गईं 30 बेहतरीन कहानियों का संकलन है। इस पुस्तक में शेफ विकास खन्ना ने भी योगदान दिया हैं। उन्होंने अपने खाना बनाने की प्रेरणा अपनी बीजी के बारे में अपनी कहानी बताई है। लेखक और साहित्यकार रस्किन बांड ने बचपन की सनक और मासूमियत को इस पुस्तक में दिखाया है। इस पहल को अंतरा सीनियर लिविंग द्वारा 8 से 12 साल के स्कूली बच्चों को शामिल कर शुरू किया गया है। 

जो वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक कहानी के जरिये उनकी बचपन की यादों को ताजा करने में मदद करती है। पुस्तक में व्याख्यानों और स्मृतियों के जरिये यह याद दिलाया गया है कि कैसे दादा-दादी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियां बच्चों में कल्पना शक्ति को बढ़ाने में मदद करती हैं। पुस्तक को बच्चोंदादा-दादीअभिभावकों और शिक्षकों के साथ लॉन्च किया गयाजिसने अंतरा में बचपन की आभा को पैदा किया। इसके साथ ही अच्छे खाने के साथ दादा-दादी द्वारा सर्वश्रेष्ठ दोपहर की कहानियों का सत्र आयोजित किया गयाविकास खन्ना ने अपनी पाक कला का जादू बिखेरा। अपने शेफ अवतार में विकास खन्ना ने अंतरा के शेफ की मदद से बच्चों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों में से सर्वश्रेष्ठ को चुना।इस विशेष सहयोग के बारे में खुशी जाहिर करते हुएशेफ विकास खन्ना ने कहा, एक बच्चे के रूप में मैं हमेशा अपनी दादी से जुड़ा रहा हूं। और जिस तरह से वह रोज लजीज व्यंजनों को बनाती थीं।  
                          
उसे देखकर मुझे खुशी होती थी। वह मेरे लिए कए कुल देवी की तरह थीं और उनके साथ दोपहर का खाना पकाने के दौरान खाने के प्रति मेरा जागा। अंतरा मेमोरीज के साथ मुझे बच्चों और यहां के प्यारे निवासियों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का यह खूबसूरत मौका मिला है। इस पहल ने मुझे मेरे बचपन में लौटने में मदद की हैं। और उदासीनता के प्रति एक अच्छी भावना पैदा की है। सभी कहानियां ईमानदारी और मासूमियत से भरी हुई थीं और प्रत्येक स्टोरी से सीखा और आनंद मिलेगा।अंतरा में हम जीवन की गुणवत्ता को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, और सभी को उनकी बचपन की यादों को ताजा करने के लिए इस पहल को शुरू किया है। संस्मरण बच्चों द्वारा लिखी गई बचपन की कहानियों का संकलन हैं। और इन युवा लेखकों द्वारा लिखे गए शब्दों के माध्यम से हमारा उद्देश्य अपने वरिष्ठ नागरिकों को उनके बचपन के दिनों में ले जाना हैं। और बच्चों के लिए उनके प्यार और प्रेम के बंधन का जश्न मनाना है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार