सयुंक्त विपक्ष ने माकपा पर हमले के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

देहरादून-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमले के खिलाफ व आरएसएस व भाजपा के फ़ासीवादी चरित्र के विरोध में आज राजधानी देहरादून में सयुक्त विपक्षी पार्टियों जिनमे सीपीएम, सीपीआई, सीपीएमएल, सपा, बसपा, जेडीएस, यूकेडी, उत्तराखंड आन्दोलनकारी संगठन, आप, पीपल्स फोरम, न्यू डेमोक्रेसी, सीटू, किसान सभा, एसएफआई, नौजवान सभा, महिला समिति,एआईएलयू आदि संगठनो ने सयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया तथा भाजपा एवं आरएसएस की गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की | वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सत्तासीन होते ही भाजपा एवं आरएसएस के लोंग शीधे तौर पर गुंडागर्दी पर उतर आये है सरकार इनको पूर्ण संरक्षण दे रही है मोदी सरकार जन मुद्दों को हल करने के बजाय जनता को साम्प्रदायिक एवं जाती आधार पर विभाजित कर अपना उल्लू सीधा कर और कॉर्पोरेट एवं अमेरिका की तलवे चाटने में लगी हुई है |
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार एक विफल सरकार है जिससे जनता की समस्याओ से कोई लेना देना नहीं है यह सरकार अमित शाह के लिए धन उगाने का कार्य कर रही है वक्ताओ ने कहा है कि हमारा संघर्ष आने वाले दिनों में और भी तेज होगा | प्रमुख वक्ताओ में  सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव समर भंडारी, सीपीएमएल के गढ़वाल प्रभारी इन्द्रेश मैखुरी, आप के नेता अजय शर्मा, यूकेडी के नेता लताफत हुसैन, बसपा के नेता रमेश कुमार, जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता महितोश मैठानी, पीपल्स फोरम के जय कृष्ण मधवाल,उत्तराखंड आन्दोलनकारी संगठन के जबर सिंह पावेल, आदि प्रमुख थे | प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से सीपीएम के बच्ची राम कंसवाल, शिव प्रसाद देवली, कम्मरुदीन, लेखराज, अनंत आकाश, सीपीआई के जीत सिंह, एस.एस.रजवार, जगमोहन मेहंदीरता, सीपीएमएल के अतुल सती, एसएफआई के प्रांतीय महामंत्री देवेन्द्र रावल, हिमांशु, विपिन पंवार, नौजवान सभा के अध्यक्ष गगन गर्ग, सचिव अभिषेक भंडारी, एआईएलयू के संयोजक शम्भू प्रसाद ममगाईं, संतोष श्रीवास्तव, सीटू के अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, उपाध्यक्ष शेर सिंह राणा, जनवादी महिला समिति की प्रांतीय सचिव दमयंती नेगी, किसान सभा के उपाध्यक्ष सुधा देवली, उपाध्यक्ष माला गुरुंग, जगदीश कुकरेती, विजय पाहवा आदि प्रमुख थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत