तीन लाख छात्रों के फ्री बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य-उच्च शिक्षा मंत्री

देहरादून- सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों का बैंक अकाउंट खुलवाया गया बच्चों ने  बैंक अकाउंट ₹500 से खोले लेकिन उनके अकाउंट में  ₹500 में से ही धीरे धीरे उनके पैसे कट रहे हैं। सरकार उनके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं डाल रही है।और मां बाप इससे काफी नाराज हैं। जब सरकार को बच्चों के अकाउंट में  योजना का रुपया ही नहीं डाला  तो फिर उनका अकाउंट क्यों खुलवाया गया। वही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय सभागार में सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों के प्राचार्य के साथ प्रथम उच्च शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गयी मंत्री द्वारा रूसा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां तीन लाख छात्रों के फ्री बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है जहां अब-तक 53 हजार बैंक खाते खोले जा चुके हैं। उन्होने सभी विश्वविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं। इस योजना के तहत 40 कालेजों को 2-2 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिससे कि कालेजों में पठन-पाठन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।  उन्होने कहा कि जब-तक इन डिग्री कालेजों में प्रौफेसर की तैनाती नही की जाती है तब-तक सम्बन्धित क्षेत्र के डिग्री कालेजों में स्थानीय स्तर से ही सम्बन्धित डिग्री कालेज के प्राचार्य द्वारा स्थानीय युवकों की नियुक्ति की जायेगी जिन्होेने नैक, एवं पी.एच.डी की डिग्री की हो तथा उन्हे 500 रू0 प्रति प्रीयड की दर से भुगतान किया जायेगा।
उन्होने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों अम्बरेला एक्ट लागू किया जायेगा, जिसके लिए सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों से सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं  कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए छात्रों की कालेजों में 75 प्रतिशत् उपस्थिति अनिवार्य की गयी है।  उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी डिग्री कालेज एवं विश्वविद्यालय में समाधान पोर्टल की तर्ज पर साफ्टवेयर तैयार किया जाये जिसमें सभी विश्वविद्यालय के प्राचार्यों एंव प्रौफसरों की जानकारी एवं प्रोफाईल अपडेट हो तथा यह भी अपडेट रहे कि कौन से विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज में शिक्षक कार्य कर रहें तथा कौन से डिग्री कालेज शिक्षक विहीन है। उन्होने कहा कि 31 अक्टूबर  को रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन खेल मंत्रालय एवं शिक्षा के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका आयोजन प्रदेश स्तर एवं जिलास्तर तथा ब्लाक स्तर पर किया जायेगा, जिसमें कक्षा छ से पी.एच.डी.तक के छात्र छात्राएं भाग लेंगे तथा इसमें सेना के एन.जी.ओ के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे तथा जिसमें लगभग 50 हजार लोगों के भाग लेने की सम्भावना हैं इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ रणवीर सिंह, अपर सचिव नियोजन डाॅ रंजीत सिन्हा, सहित सभी विश्वविद्यालयों क प्राचार्य एवं प्रौफेसर उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार