दो दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का आयोजन

देहरादून - गोर्खा कल्याण समिति द्वारा आजादी के बाद पहली बार गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2017 मेले का आयोजन 14 व 15 अक्टूबर को महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में किया जा रहा है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष  श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन देहरादून में पहली बार किया जा रहा है इस महोत्सव को कराने का उददेश्य सभी समुदाय के लोगों को एक ही मंच पर लाना है। उन्हाेंने बताया कि यह महोत्सव दो दिवसीय होगा। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक यम पुन व गायिका भुमा थापा मगर भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय गायिका सोनाली राई व गायक नरेश थापा व जेबी राई भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। सांस्कृतिक कायक्रमों में गढ़वाली-कुमाऊँनी, जौनसारी, हिमांचली, हिन्दी गीतों पर रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे।प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह व  उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, डमर थापा, संजय थापा, यामू राना, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा  सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार