रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़’ हाल्फ मैराथन में कविता कौशिक प्रतिभाग करेंगे
देहरादून-रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़’ की थीम के साथ 17 सितंबर को उत्तराखंड हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में महिलाओं और पुरुषों के लिए 21 किमी, 10 किमी और 3 किमी की तीन श्रेणियां रखी जाएंगी। विजेताओं को पांच लाख रुपये तक के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। रेस की शुरुआत सुबह 5:30 बजे पविलियन ग्राउंड से होगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी पविलियन ग्राउंड पर मौजूद रहेंगे। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो एफआईआऱ से ख्याति प्राप्त अदाकारा कविता कौशिक इस अवसर पर प्रतिभागियों की हौसलाअफ़ज़ाही के लिए उपस्थित रहेंगी। करीब 15 अंतर्राष्ट्रीय नामचीन धावक- जिनमें 5 कीनिया के हैं- इस मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 4 एम्ब्युलेंस, 13 फिज़ियोथेरापिस्ट्स की टीम और डॉक्टर पूरे रूट पर विभिन्न जगहों पर मौजूद रहेंगे।थ्रिलज़ोन के दिशानिर्देशों को मुताबिक 3 किमी श्रेणी के सभी धावकों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र और जल पान प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य दो श्रेणियों को इसके अलावा पदक, टी-शर्ट, बिब एवं टाईमिंग शीट्स प्रदान की जाएंगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्वरातिका के निदेशक अमित रावत ने कहा, “ये बड़े दुख की बाद है कि हमारे राज्य में नशाखोरी की समस्या गंभीर होती जा रही है। नशाखोरी के खिलाफ हमारी ये छोटी सी कोशिश है ताकि राज्य का युवा नशा छोड़ तरक्की की राह पर चल सके”।इस कार्यक्रम को बीआऱआईडीसीयूएल, हंस कल्चरल दिल्ली, यूपीसीएल, एमडीडीए, पुष्पांजलि इत्यादि का समर्थन प्राप्त है।
Comments
Post a Comment