पंचेश्वर बांध का विरोध करते टैक्सी चालक

झूलाघाट में महाकाली की आवाज के संयोजक शंकर खड़ायत ने टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे पंचेश्वर बांध से उनके व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की। झूलाघाट से टैक्सी का संचालन कर रहे जगदीश चन्द ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी में टैक्सी के लिये ऋण लेकर यहां पर संचालन कर रहे हैं और पंचेश्वर बांध से डूबने वाले क्षेत्र के ही हैं, ऐसे में वो अपना ऋण कैसे चुकायेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण भविष्य में कैसे करेंगे इसलिये सरकार यदि बांध बनाती है तो मुआवजे के साथ ही उनका ऋण भी माफ करे।
टैक्सी का संचालन कर रहे गुड्डी थापा ने कहा कि हमारी आजीविका में लात मार हमें डुबो रही इस योजना का हम विरोध करते हैं।
बैठक में तय किया गया कि इस बांध के विरोध में महाकाली की आवाज का पूर्ण समर्थन किया जायेगा और संगठन को आवश्यकता पड़ने पर वो जनपद स्तर पर अपने वाहनों के साथ टैक्सी संचालन को रोक कर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पंचेश्वर बांध के विरोध में पुतला दहन किया गया जिसमें नरेश सिंह, जीवन प्रसाद, नीतीश प्रसाद, दिनेश, वागले,अंशु चन्द, हरीश, देवेन्द्र, धर्मानन्द, सुरेश, अनिल चन्द, नरेश, भूपेंद्र विष्ट, जनक चन्द, देव चन्द, देवेंद्र महर, भगवान सिंह शामिल रहे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार