सातवें वेतनमान को लेकर गांधी पार्क में उपवास पर राज्य निगम कर्मचारी

देहरादून -राज्य निगम निकाय जल संस्थान विकास प्राधिकरण जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सातवें वेतनमान किया को लेकर गांधी पार्क में1 दिन का धरना व उपवास करते ,परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सप्तम वेतनमान दिये जाने के संदर्भ में  19 सितम्बर से अनिश्चित कालीन बन्द चक्का जाम  के मध्यनजर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की पहल पर मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय मै बैठक बुलाई गयी है। परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अपने मॉग पत्र पर लम्बे समय से नोटिस दे रखा था।जिसमे  सप्तम वेतनमान, के अतरिक्त शासन द्वारा परिवहन निगम का कल्याणकारी योजनाओ का 71 करोड दिया जाना दैनिक कार्मिको को नियमित करने,18000रु कम से वेतन करने ,निगम  परिवहन निगम का ढंचा पुनर्गठन करना, कार्यलय स० से स्टेशन ईन्चार्ज पद  तैनाती करना आदि मुद्दो पर वार्ता की जानी है।राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महासचिव बी यस रावत द्वारा कहा गया कि मुख्य मंत्री  द्वारा को स्पष्ट कहा गया था कि समस्त निगमो के कार्मिको को सप्तम वेतनमान दिया जाना है ।जिसे उद्योग विभाग के अनुमोदन के पश्चात कैवनैट से स्वीकृति दी जायेगी । जिसके पश्चात उर्जा निगमों को मिल चुका है। आने वाली कैबिनेट मे पॉच निगमो का प्रशासनिक विभाग के माध्यम से लाया जाना है।रावत द्वारा कहा गया हडताल करना अन्तिम फैसला है। वार्ता के माध्यम से समस्यों को हल करने का प्रयास किया जायेगा ।राज्य निगम निकाय जल संस्थान विकास प्राधिकरण जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सातवें वेतनमान किया को लेकर गांधी पार्क में1 दिन का धरना व उपवास करते 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार