आपदा प्रभावित से मिले भगत सिंह कोशियारी
उत्तराखंड :पिछले दिनों मालपा में हुए भूस्खलन के बाद ,नैनीताल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी पहले ऐसे जनप्रतिनिधि थे जोकि घटना स्थल पर पहुंचे व्यास घाटी के लोगो से बातचीत की और उनका दुखदर्द जाना,
14 अगस्त की रात्रि में बादल फटने की घटना में मालपा और मांगती में दर्जनों जाने चली गयी,उत्तराखंड सरकार में मंत्री विधायक भी मांगती से आगे नही जा पाए,कैलाश मानसरोवर यात्रियों को भी हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया गया,लेकिन श्री कोशियारी पैदल चल कर तमाम कठिनाईयो को पार करते हुए,करीब पच्चास किलो मीटर, मालपा पहुंचे,श्री कोशियारी ने व्यास घाटी के सीमान्त गांवो में जाकर लोगो मे ये विश्वास जताने की कोशिश की ,केंद्र और राज्य सरकार आपके दुखदर्द में शामिल है।बातचीत में सांसद भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि सीमांत लोगो की दिक्कतों को समझना होगा व्यास घाटी तिब्बत चीन सीमा से जुड़ी हुई है,प्राकृतिक आपदा आयी है वहां राहत की जरूरत है उससे भी बड़ी बात वहां के लोगो मे विश्वास मनोबल -हौंसले की जरूरत है।जरूरत है बॉर्डर तक सड़क का काम जल्दी पूरा करने की,वो इस संदर्भ में केंद्र के मंत्रियो से वार्ता करने जा रहे है।
14 अगस्त की रात्रि में बादल फटने की घटना में मालपा और मांगती में दर्जनों जाने चली गयी,उत्तराखंड सरकार में मंत्री विधायक भी मांगती से आगे नही जा पाए,कैलाश मानसरोवर यात्रियों को भी हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया गया,लेकिन श्री कोशियारी पैदल चल कर तमाम कठिनाईयो को पार करते हुए,करीब पच्चास किलो मीटर, मालपा पहुंचे,श्री कोशियारी ने व्यास घाटी के सीमान्त गांवो में जाकर लोगो मे ये विश्वास जताने की कोशिश की ,केंद्र और राज्य सरकार आपके दुखदर्द में शामिल है।बातचीत में सांसद भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि सीमांत लोगो की दिक्कतों को समझना होगा व्यास घाटी तिब्बत चीन सीमा से जुड़ी हुई है,प्राकृतिक आपदा आयी है वहां राहत की जरूरत है उससे भी बड़ी बात वहां के लोगो मे विश्वास मनोबल -हौंसले की जरूरत है।जरूरत है बॉर्डर तक सड़क का काम जल्दी पूरा करने की,वो इस संदर्भ में केंद्र के मंत्रियो से वार्ता करने जा रहे है।
Comments
Post a Comment