सरकार हजूर गिर गया खजूर

 राजेंद्र सिंह नेगी की खबर--देहरादून सचिवालय के निकट खजूर मार्ग पर गिरा, रातों रात लगाया गया पेड़।इस पर भी सवाल उठेंगे कि आखिर ऐसे कैसे रोपा, जो चार दिन में ही पेड़ उखड़ गया। शुक्र है, दौरे के दौरान नहीं उखड़ा।सचिवालय के निकट खाली पड़ी भूमि के किनारे, रातों रात वन विभाग द्वारा लगाए गए करीब 50 खजूर के पेड़ों में से एक पेड़ सड़क पर लटका हुआ है।
इन सभी पेड़ों के बीच की खाली दूरी को और अधिक सुंदर बनाने में एमडीडीए का भी बड़ा सहयोग रहा। सुरक्षा के लिहाज से 50 से अधिक पौंधें ट्री गार्ड के भीतर रोपे गये।
लेकिन, अनदेखी, लापरवाही और रखरखाव के चलते पौंधें ट्री गार्ड को लेकर लटके पड़े हैं। कई ट्री गार्ड तो, बिना पौंधों के शो पीस ही लगे हैं।हजारों की कीमत के ट्री गार्ड तो पौंधा रोपण दिवस से ही, दाएं बाएं पड़े हुवे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार