पुलिस का लाठीचार्ज प्रदर्शनकारी छात्राओं पर महिला महाविद्यालय के अंदर
बनारस में बी.एच.यू. की छात्राओं के समर्थन में देहरादून के नागरिक और युवा। बी. एच. यू. में छेड़खानी का विरोध कर रही छात्राओं से वी.सी. ने मिलने तक से इन्कार कर दिया, उनकी माँगों को मानना तो दूर की बात है। बीती रात विश्वविद्यालय प्रशासन के कहने पर पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियाँ बरसाईं।
इस बर्बर अत्याचार के खिलाफ़ देहरादून के बुद्धिजीवी, नागरिक और युवा प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे गाँधी पार्क के गेट पर इकट्ठा होकर।यहां बीएचयू के अंदर महिला महाविद्यालय में रात बारह के करीब पुलिस ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में बीएचयू के मेन गेट पर बैठे छात्रों और छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया लड़के अंदर की ओर भागे तो पुलिस भी दौड़ा पड़ी अंदर की ओर वही लड़कियां भागीं महिला महाविद्यालय के अंदर तो कुछ लोगों ने महिला महाविद्यालय का दरवाजा तोड़ दिया तो फिर किया था पुलिस महिला महाविद्यालय के अंदर भी घुस गयी और लड़कियों को दौड़ाकर पीटा शुरू कर दिया भागने में जो लड़कियां गिर गयीं पुलिस ने उनके ऊपर चढ़कर पिटाई कर दी।पुलिस ने लड़कियों को जहां देखा वहां पीटा इस सब में रोचक बात ये जानिए कि महिला पुलिसकर्मी एक भी नहीं। पुलिस बिड़ला हॉस्टल के अंदर घुस गयी और बिड़ला चौराहे पर लड़कों पर आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलायी जा रही थी लड़के उधर से पत्थर चलाकर आंदोलन को दूसरी दिशा में मोड़ चुके थे।किसी ने ऐसा कुलपति नहीं देखा होगा जो मिलने का वादा करके भी मिलता नहीं है, और सीसीटीवी लगवाने की मांग करती लड़कियों पर लाठी चार्ज करवा देता है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकारअसली चेहरा कल बी एच यू मैं नजर आया जहां पर छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया जो कि अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विश्वविद्यालय के गेट के बाहर बैठे हुए थे वहीं देहरादून में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर साइकिल यात्रा में मंच से ही एकता बिष्ट को धक्का देकर नीचे उतार दिया गया था उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड दोनों ही जगह पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही केंद्र में भी सरकार है और यह नारा भी भारतीय जनता पार्टी का दिया हुआ है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और उस पर इस प्रकार की जघन्य अपराध होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आखिर कथनी और करनी में तो अंतर होना ही चाहिए जो नहीं देखने को मिल रहा है आज मन की बात में मोदी ने बहुत बड़ी बड़ी बातें की लेकिन बीएचयू में हुए लाठीचार्ज के बारे में एक शब्द नहीं कहां ऐसा हो नहीं सकता कि प्रधानमंत्री को इस घटना की जानकारी ना हो
Comments
Post a Comment