राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
रुद्रप्रयाग, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। सुबह करीब आठ बजे राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ में लैंड किया। यहां तीर्थ पुरोहित और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सुबह 8:30 बजे राष्ट्रपति ने मंदिर में प्रवेश किया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर में बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करीब 20 मिनट तक की व सुबह 8:50पर मंदिर से बाहर आए।
यहां से उन्होंने गौचर के लिए उड़ान भरी। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डॉ केके पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 11 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगे और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे।दर्शन करने के बाद जनता का अभिवादन स्वीकार करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथ में है राज्यपाल के के पॉल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
Comments
Post a Comment