निर्माणाधीन भवन ढहने से दो बच्चे दब
देहरादून- कल से हो रही बारिश से चौकीदार राम बहादुर का निर्माणाधीन भवन ढहने से उसके 02 बच्चे दब गये। सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवम फायर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । रेस्क्यू में राम बहादुर के 02 बच्चों विनोद उम्र करीब 16 वर्ष, दीपक उम्र करीब 14 वर्ष को निकाला गया। जिसमें विनोद की स्थिति ठीक है एवं दीपक को अत्यधिक गम्भीर एवम बेहोश होने के कारण हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिस स्थान पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा था वह बहुत ही सँकरा था। जेसीबी या कोई अन्य मशीन वहां नही जा सकती थी। आरसीसी की बीम और मिट्टी के बड़े मलबे के नीचे बच्चे दबे थे। उत्तराखंड पुलिस की उक्त टीमों ने पानी मे भीगते हुए जान जोखिम में रखकर पहले बच्चे को 5:35 बजे और दूसरे को 6:45 तक बाहर निकाल लिया।
Comments
Post a Comment