राठ जन विकास समिति की सालाना आम सभा संपन्न हुई

राठ जन विकास समिति उत्तराखंड की आज आम सभा मनोरंजन सदन द्वितीय यमुना कॉलोनी देहरादून में डॉक्टर सुंदरलाल पोखरियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई | आम सभा का संचालन कुलानंद घनशाला, महासचिव द्वारा किया गया | विगत वर्षों में समिति द्वारा किए गए कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्यता उत्तराखंड सरकार द्वारा राठ भवन को देहरादून में भूमि दिए जाने के बाबत अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर इस संबंध में पत्राचार जारी है |  यदि शासन स्तर से भूमि उपलब्ध कराई गई तो राठ भवन निर्माण हेतु धन राशि एकत्रित की जा रही है। जिसमें अभी तक रुपए एक लाख की राशि जमा हो चुकी है | इसके अतिरिक्त राठ क्षेत्र के गरीब बच्चों को जो आठवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई पैसों की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं उन्हें समिति के सदस्यों द्वारा रुपए 5000/- प्रति छात्र प्रतिवर्ष वहन करने हेतु अपनी सहमति दी गई है  20 सदस्यों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की  है |

कोषाध्यक्ष  मेहरबान सिंह गोसाई द्वारा अब तक का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। समिति ने राठ भवन निर्माण हेतु सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक सदस्य अपना सहयोग आगे भी देते रहेंगे तथा सदस्यता अभियान के तहत राठ क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सम्मिलित किया जाए |
 सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी ने अपने संबोधन में बताया कि समिति द्वारा अभी तक राठ क्षेत्र हेतु जो चिकित्सा शिविर लगाए गए, उनमें लगभग 400 विकलांग व्यक्तियों को सरकार की ओर से विकलांगता पेंशन की पात्रता प्रदान की गई है |
सलाहकार पद्मश्री कन्हैयालाल पोखरियाल ने बताया कि राठ क्षेत्र से जो भी छात्र-छात्राएं एडवेंचर में रुचि रखते हैं उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने पर विचार किया जाएगा |
विगत वर्षों में समिति की उपलब्धियां भी बताई गई जो इस प्रकार से है।
कुल रोगियों की संख्या जिनका उपचार किया गया
11139 ,आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन 120,
विकलांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर वितरित की गई 23
श्रवणयंत्र वितरित किए गए 412,आंखों के चश्मे वितरित किए गए 1886,विकलांग व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता अनुसार जूते उपलब्ध कराए गए 23,कैलिपर पर प्रदान किए गए 73,
नेत्रहीन व्यक्तियों को ब्लाइंड स्टिक उपलब्ध की गई
42,विकलांग एवं शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्तियों को बैसाखी उपलब्ध उपलब्ध कराई गई 337,
विकलांग व्यक्तियों को शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराए गए 443,
वर्ष 2010 में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर सेंड पौड़ी गढ़वाल को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई
रुपए 100000,वर्ष 2012 में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबो पौड़ी गढ़वाल को निशुल्क दवाइयां की गई रुपए 100000,वर्ष 2015 में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पौड़ी गढ़वाल को उनकी मांग पर चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गए रुपए 6000,
आमसभा में हरि प्रसाद गोदियाल,आर एस रावत, एम एन वनख्वाल, हीरामणि भट्ट, पुरुषोत्तम महंगाई, दिनेश रतूड़ी, कमलेश्वर रतूड़ी, प्रेम सिंह कंडारी,गायत्री देवी, गोविंद सिंह रावत,महेश खंकरियाल, गोविंद सिंह रावत, मदन सिंह गुसाईं, राजेंद्र रावत, बी आर चमोली ,आनंद सिंह रावत, रतन सिंह रावत, कृपाल सिंह चौहान अंत में सुंदरलाल पोखरियाल अध्यक्ष एवं  कुलानंद घनशाला द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया |

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत