पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विगत माह में अकेली महिलाओं के साथ भीड़- भाड़ वाले इलाके पलटन बाजार तहसील चौक सब्जी मंडी तथा घंटाघर आदि स्थानों पर अज्ञात गिरोह द्वारा सम्मोहित कर ठगी करने की घटनाएं हो रही थी। उक्त गिरोह के द्वारा भोली-भाली महिलाओं से अकेले में जेवरात उतरवा कर या उनके पैसे ले जाकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। उजत ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त सम्मोहित करने वाले गैंग को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह हमारा पुश्तैनी काम है। हम लोग किसी अकेली महिलाओं को बातों ही बातों में फंसा कर उसके ऊपर देवताओं की कृपा आने की बात कहकर उससे सोने के आभूषण उतरवा कर तथा 101 कदम चलने की बात कहते थे।
 जैसे ही वह महिला 101 कदम के लिए जाती थी, हम उक्त स्थान से फरार हो जाते थे।उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मुकदमो से संबंधित माल बरामद हुआ है, जिसकी जनता तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम
 युसूफ पुत्र नासिर निवासी छोटी नहर के पास, न्यू एरा स्कूल एकेडमी से आगे, चांद कॉलोनी थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 16/16 धारा 401 भादवि थाना गंगनहर रुड़की, हरिद्वार। वसीम पुत्र फाजिल निवासी गमछा कॉलोनी थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।फाजिल पुत्र हासिम निवासी गमछा कॉलोनी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश अपराधिक इतिहास  मुकदमा अपराध संख्या 115/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।सामान बरामदगी विवरण संबंधित मु0अ0सं0 120/17, 240/17 287/17 तथा 288/17 थाना कोतवाली नगर ,अभियुक्त यूसुफ से बरामदगी विवरण 01 सोने की चेन मय लॉकेट, 01 जोड़ी टॉप्स, 01 जोड़ी कुंडल तथा 01 मंगलसूत्र मय लॉकेट सोने का।अभियुक्त वसीम से बरामद सामान का विवरण 01 गले की चेन तथा 01 जोड़ी कान के टॉप्स सोने के।अभियुक्त फाजिल से बरामदगी विवरण 01 सोने की चेन, कान की बालियां 01 जोड़ी,  2000 रु0 व 01 मोबाइल फोन oppo कंपनी का।कुल बरामदगी चैन सोने की 03, लॉकेट 01,  मंगलसूत्र मय लॉकेट 01,  कानों के टॉप्स 02 जोड़ी,  कान की बाली 01 जोड़ी, मोबाइल फोन 01 ओप्पो कंपनी का तथा 2000 रु0।वांछित अभियुक्त  इस्माइल पुत्र नासिर निवासी चांद कॉलोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम,बी बी डी जुयाल, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर।वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार, थाना कोतवाली नगर।उप निरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी धारा।उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी, चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा। उप-निरीक्षक सुनील सुतेरी, थाना कोतवाली नगर  उप निरीक्षक के एस गर्ब्याल,थाना कोतवाली नगर।हे का राजेश साह कॉस्टेबल लोकेंद्र, मनोज कुमार,अमित,कांस्टेबल प्रमोद कुमार (एसओजी) थाना विकासनगर उपनिरीक्षक निलाभ चौकी, प्रभारी बाजार।कांस्टेबल हामिद, कांस्टेबल अजय कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत