हंस फाउंडेशन द्वारा 28 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया। श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा 28 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह में सहायता करना पुनीत कार्य है।
 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवदम्पतियों को  नए जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके सुखी जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समारोह में सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में असम में भी 3100 जोड़ों का हंस फाउंडेशन द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया था।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी,खजानदास, समिति के संयोजक  अखिलेश अग्रवाल, समिति के सचिव मनोज खण्डेलवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार