Posts

Showing posts from May, 2017

pixdun: उत्तराखंड राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट का समापन

pixdun: उत्तराखंड राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट का समापन : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित ‘‘राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट‘‘ केे समापन समारोह में शामिल हुए। राज्य पुलि...

उत्तराखंड राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट का समापन

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित ‘‘राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट‘‘ केे समापन समारोह में शामिल हुए। राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि हमारी पुलिस बहुत ही स्मार्ट है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने, हमारी बेटियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। सामान्यता ऐसी धारणा होती है कि खेल सिर्फ पुरुषों के लिए है, परंतु जिस प्रकार आज हमारी बेटियों ने प्रदर्शन किया है, उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। खेल केवल खेल नहीं बल्कि एक भावना है। खेल सिर्फ शारीरिक अभ्यास नहीं है, यह सफलता कायम रखने के माध्यम भी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग द्वारा जूडो कराटे सिखाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को संरक्षण दिए जाने की जरूरत है। हमें यह देखना होगा कि ओलंपिक में हम कहां खड़े हैं। हमें आगे आने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक  ...

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने मोदी सरकार पर लगये गम्भीर आरोप

Image
 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं अ भा कां कमेटी की प्रवक्ता शोभा ओझा के  साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच बुकलेट जारी कर प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर गम्भीर आरोप लगते हुऐ कहॉं कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा,भारत में पैर पसारता आतंकवाद, पिछले 3 सालों में 172 आतंकवादी हमलें,पिछले 21 महीनों में 12 बड़े आतंकवादी हमले,सीमाओं की सुरक्षा- भाजपा की लचर नीति ,भारत की सुरक्षा से समझौता,जम्मू -कश्मीर-अशांति व उग्रवाद।लोकतंत्र पर मंडराता खतरा,विदेश नीति बनाम सैर सपाटे के  तीन साल,पड़ोस कर रहा प्रहार -असमर्थ सरकार, असफल पड़ोस नीति - अकेला पड़ता भारत आदि-आदि

मुख्यमंत्री ने तम्बाकू सेवन के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील

Image
 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में तम्बाकू सेवन के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की।  मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग जानते है कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नही घातक भी है फिर भी इसके प्रयोग को आसानी से छोड़ नहीं पाते। उन्होंने कहा कि यदि हम तम्बाकू सेवन को छोड़ने का दृढ़ संकल्प कर ले तो यह आसानी से छूट सकती है। तम्बाकू तथा नशे आदि का सेवन न केवल व्यक्तिगत एवं शारीरिक रूप से हानिकारक है बल्कि इसके सामाजिक व आर्थिक दुष्परिणाम भी है। आज उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में भी प्रतिवर्ष तम्बाकू सेवन से 13000 लोग प्रतिवर्ष मर जाते है तथा अनुमान के अनुसार 2020 तक यह संख्या 20000 हो जाएगी। यह निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है। रावत ने कहा कि तम्बाकू सेवन के विरूद्ध कानून एवं व्यवस्थाएं बनी हुई परन्तु उन्हें प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है। पुलिस के अतिरिक्त अन्य प्राधिकारियों तथा विभागों को भी तम्बाकू प्रयोग के विरूद्ध कार्यवाही करने का अधिकार...

आदित्य घिल्डियाल ने उत्तराखंड बोर्ड में इंटर में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया

Image
 उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होते हुए बेहत्तर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं झूम उठे। परिजनों ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जिले के लिए सुखद रहे हैं। हालांकि गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में घटौती हुई है। बावजूद इसके लिए तीन-तीन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटर में प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में विद्यामंदिर चंबा के छात्र पवनवीर सिंह सजवाण ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में सर्वोच्च स्थान पर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया जबकि हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर के होनहार छात्र आशीष सरांसी ने 95.20 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला और प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि टिहरी जिले का इस वर्ष का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 69.93 रहा है जबकि गत वर्ष यह 71 प्रतिशत था जबकि इंटर का परिणाम 74.66 रहा जो पिछले साल 76 प्रतिशत था। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। कहा कि परिणाम कम होने की समीक्षा की जाएग...

ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद परमर्थ निकेतन दिव्य श्री राम कथा में सहभाग किया

Image
ऋषिकेश में स्वामी चिदानंद मुनि के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  साथ में भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट परमर्थ निकेतन में मॉ गंगा के तट पर आयोजित दिव्य श्री राम कथा में सहभाग किया 

चीन की मैसर्स योयोगो टेक्सटाइल इंडस्ट्री को सितारगंज में मिली विभागों की आनलाइन सहमति

Image
पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। 10 करोड़ रूपये तक की औद्योगिक इकाई लगाने की अनुमति जिलाधिकारी स्तर से एकल खिड़की के जरिये दी जा रही है। 10 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश की क्लियरेंस मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य प्राधिकृत समिति में दिया जा रहा है। सचिवालय में मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 581 करोड़ रूपये की पूंजी निवेश के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। इससे 1656 लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड सितारगंज फेज-2 में एलपीजी सिलिंडर के आवेदन पर यूपीसीएल, पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड, अग्नि शमन, श्रम, सिडकुल, जलसंस्थान सहित अन्य सम्बंधित विभागों की सहमति प्राप्त हो चुकी हैं बताया गया कि इकाई द्वारा 160.09 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया जायेगा। इससे 112 लोगो को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा मैसर्स ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड के प्रस्ताव पर भी संस्तुति प्रदान की गई। भगवानपुर, रूडकी में ट्रांसफार्मर, रेगुलेटर निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी। आवेदन पर सम्बंधित विभागों की आनलाइन सहमति मिल गई है। इ...

नेपाल-इंडिया रिलेशन दल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की शिष्टाचार भेंट

Image
मुख्यमंत्री आवास में ऐमिनेन्ट पर्सन ग्रुप फाॅर नेपाल-इंडिया रिलेशन के दल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री तथा प्रतिनिधिमंडल  के मध्य पंचेश्वर बांध से प्रभावित उत्तराखंड के 123 ग्राम तथा नेपाल के 23 ग्रामों के पुर्नवास पर चर्चा की गई।

गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा को स्मृति चिन्ह भेंट करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Image
 मुख्यमंत्री आवास में  भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। शिक्षा एवं राजस्व मंत्री  चूड़ासमा ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की सुंदरता अनुपम है।  चूड़ासमा उत्तराखंड चारधाम यात्रा करके लौटे थे। मुख्यमंत्री  रावत ने  चूड़ासमा को सितंबर-अक्टूबर माह में  फिर उत्तराखंड आने का निमंत्रण  दिया है

आकाशीय बिजली चमक रही गढ़ गढ़ गढ़ गढ़ गरज

Image
घनघोर काली घटा  छाई बदरा आए बदरा आए आकाशीय बिजली चमक रही गढ़ गढ़ गढ़ गढ़ गरज रही मेघा तू क्यों नहीं बरस रही दून तेरे बिना तरस रही

pixdun: आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला

pixdun: आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला : पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख...

आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं

पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं आज कुछ अलग ही मस्ती में स्कूल के बच्चे,

आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला

Image
पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं आज कुछ अलग ही मस्ती में स्कूल के बच्चे,

अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील के ज्मड़िया गाँव में बादल फटा

Image
अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील के ज्मड़िया गाँव में बादल फटा, कई मकान सहित मवेशी भी बहे, कल लगातार बारिश से जन हानि की अभी तक कोई जानकारी नही हैं

उज्मा बोलीं- 'पाकिस्तान मौत का कुआं हे, भारत जैसी आजादी कहीं नहीं,मुझे गर्व है कि मैं भारत की बेटी हूं। भारत माता की जय॥

Image
सरकार ने उज्मा को पाकिस्तानी दरिंदों से बचाकर भारत ले आई और देखिए उज्मा ने भारत की धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले देश की मिट्टी को चुमा ये उन सभी भारत विरोधी को करारा तमाचा है उज्मा के भारत लौटने पर कहे शब्दों को पढ़े उज्मा बोलीं- 'पाकिस्तान मौत का कुआं हे, भारत जैसी आजादी कहीं नहीं,मुझे गर्व है कि मैं भारत की बेटी हूं।

पाँचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

Image
श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुले
उत्तरकाशी की महिला अपने पति के साथ भारत हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए आई थी लेकिन आज दोपहर मैं अस्पताल के सामने ही एक तेज गति से आती मोटरसाइकिल Pulsar ने महिला और उसकी बहन को टक्कर मारी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई वही आज एक घटना मुंबई में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें मुख्यमंत्री फडणविस बैठे थे लगभग 50 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर नीचे आया और इधर एक बाइक से दो बहनों की मौत हो गई , और लोग कहते हैं कि सही समय पर इलाज मिल जाए तो बच जाते ,मगर इनका एक्सीडेंट भी अस्पताल के सामने हुआ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जल दिवस के अवसर पर जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारंभ किया

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 25 मई जल दिवस के अवसर पर जनता मिलन सभागार, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, कैन्ट रोड में जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल सरंक्षण हेतु तैयार प्रचार सामग्री का विमोचन तथा जल संचय एवं संरक्षण हेतु दो जल संचय प्रचार रथों को गढ़वाल एवं कुमाऊॅ मण्डल के लिए रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने टाॅयलेट के सिस्टर्न में एक बोतल रेत की रखकर जल संचय अभियान का शुभारम्भ भी किया।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि 25 मई से 30 जून तक चलने वाला यह विशेष अभियान मुख्यतः जल संचय, जल सरंक्षण व जन चेतना एवं जागरूकता का अभियान है। जल संचय एव सरंक्षण में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर जन जागरूकता बढ़ाने का है। यदि सरकारे एवं संस्थाऐं आम आदमी को जल संचय का महत्व समझाने में सफल रहती है तभी यह अभियान सफल माना जाएगा। आम आदमी की सहभागिता किसी भी अभियान को सफल बनाने मे...

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में टैलेन्ट फिएस्टा 2017 का हुआ आयोजन

Image
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल ने  टैलेन्ट फिएस्टा 2017 का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धी का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने सदन के लिए कीमती पाॅइन्ट्स जुटाने में योगदान दिया।   इस साल का टैलेन्ट फिएस्टा ‘सप्त’ की थीम पर आधारित था और कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नैतिक मूल्यों को बरक़रार रखते हुए पारम्परिक से आधुनिक और भारतीय से अन्तरराष्ट्रीय हर प्रकार के परफोर्मेन्स पेश किए गए।  कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र गायत्री हवन के साथ हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों में अपने अनूठे कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे पूरे स्कूल में आध्यात्मिक शांति का माहौल बन गया। शुक्ल यजुर्वेद से मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिसे सामान्य भाषा में शांति पाठ के नाम से जाना जाता है। इन्स्ट्रूमेन्टल म्युज़िक सेक्शन के तहत 28 अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्रों पर परफोर्मेन्स दिया गया। प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ लक्ष्मी सदन ने राग भीमपलासी बजाया, गायत्री सदन ने राग मधुबंती पर प्रदर्शन दिया। जबकि संतोषी सदन ने 8 तालाें के केहरवाटल में राग पटदीप बजाया। अंत में तीनों सदनों ने 7 तालों के रूपकत...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में नागरिक सेवा का अधिकार आयोग की बैठक लेते

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए सेवा का अधिकार आयोग के साथ बैठक लेते, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सेवा के अधिकार के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक सेवाओं को इसके दायरे में लाया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि ऐसी ज्यादा से ज्यादा आवश्यक सेवाओं की सूची तैयार कर ली जाए जिन्हें सेवा के अधिकार के दायरे में लाया जाना है। राज्य सरकार नागरिकों को सेवा कार्य अधिकार को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिक अधिकार पत्र शीघ्र तैयार किया जाए। सेवाओं और शिकायतों के आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाए। शिकायतों का निवारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। इसके लिए समय सीमा तय कर दी जाए। विभागों की नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही तय की जाएगी, साथ ही सरकारी सेवाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। विभिन्न सरकारी सेवकों की पहुंच, उपलब्धता, गुणवत्ता एवं संबद्धता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए अभि...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य सचिव एस.रामास्वामी से प्रगति की जानकारी ली

Image
प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने मुख्य सचिव एस.रामास्वामी से देवबंद-रूड़की नई रेलवे लाइन और सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल टैकिंग नेटवर्क सिस्टम) के प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने देवबंद-रूड़की रेल लाइन के निर्माण पर आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत हिस्सा देने का भरोसा दिलाया। मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड, चीन और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा है। रणनीतिक रूप से भी देवबंद-रूड़की रेललाइन उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। इस रेल लाइन के बनने से रूड़की से मुजफ्फरनगर की दूरी 42 कि.मी. कम हो जायेगी। बताया गया कि परियोजना की लागत 153 करोड़ रूपये है। इसके अलावा 400 करोड़ रूपये भू-अधिग्रहण पर व्यय होंगे। 27.45 कि.मी. की रेल लाइन में 30 छोटे, 04 बडे पुल और स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। सीसीटीएनएस के बारे में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखंड राज्य का डाटा सेंटर का कनेक्शन राष्ट्रीय डाटा सेंटर से जुड गया है। अब तक 261713 रिकार्ड ट्रांसफर कर दिये गये हैं। पुलिस थानों में शत-प्रतिशत एफआईआर, ...

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जनपदो में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी है

Image
मौसम विभाग ने आगामी 29 से 31 मई, 2017 तक प्रदेश के कुछ जनपदो के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से तेज और कही कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की सलाह पर मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी ने चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थयात्रियों एवं आम जन की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ को निर्देश दिए है कि भूस्खलन एवं संवेदनशील स्थानों पर जरूरी एहतियात बरतें

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने उत्तरकाशी पहुँच कर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचल जानते

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी  मदन कौशिक ने उत्तरकाशी पहुँच कर मंगलवार की  बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल जाना। आज सुबह हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुँचे  कौशिक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल 4 यात्रियों को अपने साथ हेलिकॉप्टर से देहरादून ले आए। इन घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अस्पताल के डाॅक्टरों को निर्देश दिये हैं कि घायलों का समुचित उपचार किया जाये।  कौशिक ने यह भी अवगत कराया है कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में है । दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शवों का पोस्ट मार्टम करा कर उन्हें मध्य प्रदेश भेजने की कार्यवाही की जा रही है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरकाशी में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये  और घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है । इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव   बीपी सिंह ...

एस0डी0आर0एफ0 की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करती

Image
 कल यात्रियों की दो बस जिसमें लगभग 57 लोग सवार थे, ये सभी यात्री इन्दौर (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे। धरासू से 11 किलोमीटर आगे नालूपानी में अचानक एक बस गिर नदी में गिर गई, जिसमें कुल 29 यात्री सवार थे, सूचना मिलने पर तत्काल एस0पी0 उत्तरकाशी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मय आस्का लाईट, फायर सर्विस ,डी0एम0 उत्तरकाशी के साथ प्रशासनिक अधिकारी व एस0डी0आर0एफ0 मौके पर पहुंचकर राहत कार्य  युद्र स्तर पर किया जा रहा है, अभी तक 07 लोगो को पुलिस द्वारा रेस्क्वूय किया गया है। साथ ही भारी जनहानि की सम्भावना की जा रही है , कमिश्नर गढवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल रेन्ज पल-पल स्थिति का जायजा ले रहे है। साथ ही डी0सी0आऱ0 उत्तरकाशी ने  हेल्पलाईन न0- जारी किये  9411112976, एस0पी0 उत्तरकाशी- 9411112737, रेन्ज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201 इन नम्बरों पर अपने परिजनों की जानकारी ले सकते है

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में बेल्जियम के राजदूत जेन लुयकस और ट्रेड काउन्सिलरों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में बेल्जियम के राजदूत  जेन लुयकस और ट्रेड काउन्सिलरों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की तथा विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग का प्रस्ताव रखा। उक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखण्ड में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री रावत ने बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रस्तावित मुख्यतः चार क्षेत्रों देहरादून स्मार्ट सिटी विकास, क्लीन गंगा, रिन्यूवेबल एनर्जी विशेषकर सोलर एनर्जी विकास तथा फूड प्रोसेसिंग जिसमें काॅल्ड स्टाॅरेज चेन स्थापना में निवेश हेतु प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। उन्होंने बेल्जियम और उत्तराखंड के मध्य निवेश परियोजनाओं के लिए एक जाॅइन्ट वर्किग ग्रुप बनाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। एरोमेटिक प्लान्टेशन पर विशेष फोकस किया जाएगा। राज्य में दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहित करने हेतु देशी नस्लों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रा...

बी आरओ ने हाथी पर्वत के टूटे हुए टुकड़े को हटाकर खोला मार्ग

Image
बी आरओ ने बद्रीनाथ राजमार्ग  को 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर्वत  के टूटे हुए टुकड़े को हटाकर खोला मार्ग

सिक्किम में चीन की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों/गृहमंत्रियों की बैठक

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को गंगटोक, सिक्किम में चीन की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों/गृहमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह द्वारा की गयी। बैठक में सीमा पर अवस्थापना सुविधाओं, राज्य और आई.टी.बी.पी. के मध्य समन्वय, बाॅर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड के तीन जनपदों पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी की 375 कि0मी0 लम्बी सीमा, सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। राज्य के दूरस्थ एवं अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण भी तिब्बत से लगी उत्तराखण्ड की सीमा सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।

शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शहरी विकास एवं आवास मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। सरकार चारधाम यात्रा के लिए राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नम्बर  1070/0135-2710334 एवं 0135-2710335 जारी किया हैं , सचिव आपदा अमित नेगी, अधिशासी निदेशक आपदा नियंत्रण पीयूष रौतेला भी साथ रहें

पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली को अर्लट कर दिया गया था। जिससे बद्रीनाथ हाईवे हाथी पर्वत के पास बडा हिस्सा दरकने से भारी क्षति हो सकती थी। पुलिस की अतिरिक्त सर्तकता के कारण भारी जनहानि, धनहानि होने से बची। जनपद चमोली पुलिस द्वारा समय से बद्रीनाथ हाईवे मे हाथी पर्वत के लगभग 100 से 150 मीटर के दायरे में दोनों ओर बेरेकेटिंग लगाकर लगभग 15 हजार यात्रियों को सुराक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। साथ ही पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को समय से थाना जोशीमठ व गोविंदघाट नगरपालिका,तहसील, स्कूल में रहने की उचित व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा मैस का आयोजन कर खाने व पीने के पानी की व्यवस्था निशुल्क: करायी गयी है। साथ ही पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि कल रात से ही आस्का लाईट लगाकर पुलिस,एस0डी0आर0एफ0 द्वारा राहत कार्य किया गया। प्रशासन, एस0डी0आर0एफ0 और बी0आर0ओ0 की टीमें लगातार मार्ग खोलने का काम कर रही है, उम्मीद है कि आज शाम तक मार्ग खुल जायेगा। मीडिया के माध्यम से चार-धाम में आने वाले सभी यात्रियों से अपील कि है की उत्तराखण्ड देवभूमि के चार-धाम दर्शन को आने वाले यात्री अपने साथ गर्म कपडे आवश्यक लाये, साथ ही अपने स्वस्थय से सम्बन्धित जीवन रक्षक दवाईयां आवश्यक रखे। सभी यात्रियों का Biometric Registration होने के बाद लगातार यात्रियों को निशुल्क: बल्क एस0एम0एस0 सेवा मोबाईल पर उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें मौसम विभाग, Road Block, landslinding,आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है

Image

अन्तर्राज्जीय सहकारी निवेश सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के अंतिम दिन में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने समापन समारोह में लोकगीतों की प्रस्तुति देते

Image

बदरीनाथ हाईवे जाेशीमठ से १४ किमी० आगे विष्णुप्रयाग मारवाडी के समीप आज दिन में हाथी पांव पहाड़ दरकने से 150 मीटर से ज्यादा सड़क ध्वस्त हो गई जिसे यात्रियों को रोक दिया है सड़क खुलने तक

Image

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने विधानसभा में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुऐ कहांकि जब हाई कोर्ट ने गंगा को जीवित व्यक्ति का स्वरूप माना है ,तो अब BJP इस हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जा रही है

Image

अन्तर्राज्जीय सहकारी निवेश सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अरब देश के कलाकार ने तनुरा नृत्य प्रस्तुत किया।

Image

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में समाधान पोर्टल की समीक्षा की। बैठक में एनआईसी के अधिकारियों द्वारा समाधान पोर्टल का प्रस्तुतीकरण दिया गया

Image

गन्ना नाम सुनते ही मिठास गुल जाती है मुंह में, इसी गन्ने को जब गन्ना मिल पेराई करके चीनी का रूप देते हैं और इससे बची भूसी से ईट भट्टे वाले ईट पकाने का भी काम करते हैं, वही सुजाता पॉल मालिया इसको उत्तराखंड में ला रही है और इसका निर्माण फैजाबाद मे होता हैं, साफ-सुथरे बर्तन हैं वही यह चाइना के प्रोडक्ट को भी टक्कर दे रहे हैं जोकि शुद्धता से भरपूर है और यही नहीं इसका इस्तेमाल अगर आप दो या तीन बार भी कर सकते हैं साथ ही शादी ब्याह मैं भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Image

pixdun: हिमखंडों से गुजर कर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते तीर्थयात्री

pixdun: हिमखंडों से गुजर कर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते तीर्थयात्री

pixdun: हिमखंडों से गुजर कर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते तीर्थयात्री

pixdun: हिमखंडों से गुजर कर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते तीर्थयात्री

pixdun: हौंसलों की उड़ान--- श्रद्धाभाव से दिव्यांग श्रद्धालू बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते

pixdun: हौंसलों की उड़ान--- श्रद्धाभाव से दिव्यांग श्रद्धालू बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते

हौंसलों की उड़ान--- श्रद्धाभाव से दिव्यांग श्रद्धालू बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते

Image

विदेशी तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते

Image

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए दांडी -कड़ी के सहारे जाते तीर्थयात्री

Image

हिमखंडों से गुजर कर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते तीर्थयात्री

Image

भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर बाबा के दर्शनों को पहुंचे तीर्थयात्री

Image