एस0डी0आर0एफ0 की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करती


 कल यात्रियों की दो बस जिसमें लगभग 57 लोग सवार थे, ये सभी यात्री इन्दौर (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे। धरासू से 11 किलोमीटर आगे नालूपानी में अचानक एक बस गिर नदी में गिर गई, जिसमें कुल 29 यात्री सवार थे, सूचना मिलने पर तत्काल एस0पी0 उत्तरकाशी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मय आस्का लाईट, फायर सर्विस ,डी0एम0 उत्तरकाशी के साथ प्रशासनिक अधिकारी व एस0डी0आर0एफ0 मौके पर पहुंचकर राहत कार्य  युद्र स्तर पर किया जा रहा है, अभी तक 07 लोगो को पुलिस द्वारा रेस्क्वूय किया गया है। साथ ही भारी जनहानि की सम्भावना की जा रही है ,
कमिश्नर गढवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल रेन्ज पल-पल स्थिति का जायजा ले रहे है। साथ ही डी0सी0आऱ0 उत्तरकाशी ने  हेल्पलाईन न0- जारी किये  9411112976, एस0पी0 उत्तरकाशी- 9411112737, रेन्ज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201 इन नम्बरों पर अपने परिजनों की जानकारी ले सकते है

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार