रुद्रप्रयाग- देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सन बैंड, रुद्रप्रयाग के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ। स्कूटी (UK13A4622) पर 03 लोग सवार थे जिनमें से एक युवक नीरज पुत्र नरेंद्र सिंह, उम्र 23 वर्ष छिटककर सड़क पर ही गिर गया था। और सामान्य घायल था जबकि 02 युवक चंद्रशेखर जोशी और रोहित नेगी स्कूटी समेत खाई में गिर गए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फायर सर्विस व डी डी आर एफ के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों चंद्रशेखर जोशी पुत्र धनी राम, 22 वर्ष, रोहित नेगी पुत्र राकेश नेगी, 21 वर्ष दोनों गंभीर घायलों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।तीनो अमसारी, रुद्रप्रयाग के निवासी है।
देहरादून – अर्चना पवार पुत्री सरदार सिंह पवार निवासी बनियावाला अर्काडिया ग्रांट, बड़ोवाला, थाना बसंत विहार ने 20 दिसम्बर को ऑनलाइन ई- FIR की जिसमें उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर 23 को उनकी स्कूटी संख्या Uk07AZ-2192 Activa को उसने बुद्धा टेंपल जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। ऑनलाइन ई- FIR को थाना क्लेमेंटटाउन ने मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि में दर्ज कर जांच अपर उ0नि0 संतोष नेगी के सुपुर्द की गई। जांच अधिकारी ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 67 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। सी0सी0टी0वी0 फुटेजों के अवलोकन में एक व्यक्ति उस स्कूटी को चोरी कर ले जाते हुये दिखायी दिया, जिस पर घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उस हुलिये के व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल 31 दिसम्बर 23 की सायं चमारी खेड़ा थाना फतेहपुर से घटना में शामिल दो अभियुक्तों शुभम उर...
देहरादून – ऊमा कुमार पत्नी स्व0 चन्द्र प्रकाश कुमार निवासी 19/39 ई0सी0 रोड थाना डालनवाला के द्वारा 12 अगस्त को थाना डालनवाला आकर लिखित तहरीर दी कि वर्ष: 2018 में उनके पति की मृत्यू हो गयी थी, अगस्त 2019 में उनके मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक व्यक्ति, जिसके द्वारा अपना नाम कृष्णानन्द मण्डल बताया गया, के द्वारा फोन कर खुद को फण्ड क्लेयरेन्स डिपार्टमेन्ट दिल्ली का कर्मचारी बताते हुए उनके पति के नाम पर रू0 64,90000 (चौसठ लाख नब्बे हजार रूपये) की बीमा पालिसी होने की जानकारी दी गयी, उसके पश्चात अलग-अलग नंबरों से अन्य व्यक्तियों द्वारा भी पुलिस इस प्रक्रिया के संबंध में उनसे संपर्क किया गया तथा पालिसी की धनराशि को प्राप्त करने की विधिक प्रक्रिया को पूर्ण करने की एवज में अलग-अलग खातों में वादिनी से लगभग 36 लाख रूपये ले लिये गये।लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मु0अ0सं0: 150/20 धारा: 420, 406, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। केेेेस के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने साइबर सेल तथा थाना डालनवाला की संयुक्त टीम गठित की गयी। गठ...
Comments
Post a Comment