आदित्य घिल्डियाल ने उत्तराखंड बोर्ड में इंटर में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होते हुए बेहत्तर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं झूम उठे। परिजनों ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जिले के लिए सुखद रहे हैं। हालांकि गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में घटौती हुई है। बावजूद इसके लिए तीन-तीन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटर में प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में विद्यामंदिर चंबा के छात्र पवनवीर सिंह सजवाण ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में सर्वोच्च स्थान पर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया जबकि हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर के होनहार छात्र आशीष सरांसी ने 95.20 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला और प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि टिहरी जिले का इस वर्ष का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 69.93 रहा है जबकि गत वर्ष यह 71 प्रतिशत था जबकि इंटर का परिणाम 74.66 रहा जो पिछले साल 76 प्रतिशत था। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। कहा कि परिणाम कम होने की समीक्षा की जाएगी। इन परिणामों में देखने को मिला कि विद्या भारती के स्कूलों के बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया है। विद्या मंदिर नई टिहरी में हाईस्कूल और इंटर स्तर पर 26 छात्र-छात्राओं ने 75 से 93 फीसदी तक अंक अर्जित किए हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चे टॉप 50 मेें भी जगह नहीं बना पाए जो सोचनीय प्रश्न है। सीमित संसाधनों में जिस तरह से विद्या भारती के छात्र परिणाम दे रहे है अनुकरणीय है। स्कूल के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल, शिक्षक नागेंद्र पोखरियाल ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है। दूसरी ओर सरस्वती विद्यामंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कंडीसौड़-छाम के प्रधानाचार्य देवी सिंह ढड़वाल ने बताया कि हाईस्कूल में 29 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 27 प्रथम श्रेणी और दो छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। सुभाष इंटर कालेज थौलधार के प्रधानाचार्य परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि हाईस्कूल में 69 में से 67 छात्र, इंटर में 110 से 107 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी का परिणाम भी अशानुरूप रहा। प्रधानाचार्य विमलेश नौटियाल ने बताया कि हाईस्कूल में दोनों शाखाओं में सभी 41 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। इंटर में 13 छात्र प्रथम श्रेणी और नौ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्या मंदिर इंटर कालेज उनियालसारी चंबा के प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार ने बताया कि स्कूल का हाईस्कूल का परिणाम 96 और इंटर का 97.5 फीसदी रहा। इंटर के जनपद टॉपर गुल्डी गांव निवासी पवनवीर सिंह सजवाण ने 93.20 फीसदी प्राप्त किए हैं। वह वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उनके पिता सेना से रिटायर्ड हुए हैं। वहीं जिले की सेंकंड टॉप सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार की छात्रा अंजली उनियाल ने इंटर परीक्षा में 91.20 प्राप्त किए हैं। यह होनहार बालिका डॉक्टर बनना चाहती है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नई टिहरी के छात्र आशीष सरांशी ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 95.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उसका सपना आगे चलकर इंजीनियर बनना है। वर्तमान में वह अपने चाचा के साथ रहता है। सीबीएसई और आईसीएसई के अधिकांश होनहार जहां इंजीनियर और डॉक्टर बनने की चाह रखते हैं वहीं उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर ज्यादातर वैज्ञानिक बनने की सोच रखते हैं
Comments
Post a Comment