कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने मोदी सरकार पर लगये गम्भीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं अ भा कां कमेटी की प्रवक्ता शोभा ओझा के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच बुकलेट जारी कर प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर गम्भीर आरोप लगते हुऐ कहॉं कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा,भारत में पैर पसारता आतंकवाद, पिछले 3 सालों में 172 आतंकवादी हमलें,पिछले 21 महीनों में 12 बड़े आतंकवादी हमले,सीमाओं की सुरक्षा- भाजपा की लचर नीति ,भारत की सुरक्षा से समझौता,जम्मू -कश्मीर-अशांति व उग्रवाद।लोकतंत्र पर मंडराता खतरा,विदेश नीति बनाम सैर सपाटे के तीन साल,पड़ोस कर रहा प्रहार -असमर्थ सरकार, असफल पड़ोस नीति - अकेला पड़ता भारत आदि-आदि
Comments
Post a Comment