लेमन ट्री होटल के स्टाफ की कार खाई में गिरी तीन हुए घायल

ऋषिकेश – बुधवार की देर रात एस डी आर एफ टीम ढालवाला को  थाना मुनिकीरेती से सूचना मिली कि तपोवन लेमन ट्री  होटल के पास एक कार (औरा) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची।


एस डी आर एफ टीम तुरंत ही रेसक्यू उपकरणों के साथ रात के  घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में  उतरी व घायलों तक पहुंच बनाई। एक घायल को पैदलव , (जिस पर मामूली चोट है) व दो अन्य को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया, दोनों गंभीर अवस्था मे है। सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया।गौरतलब है कि तीनो व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ मनीष बोहरा पुत्र  मदन बोहरा उम्र 24 पिथौरागढ़ , होटल में एच आर के पद पर है। दुसरे सुमन चौहान पुत्र अब्बल सिंह उम्र 33, किरानु उत्तरकाशी , एस बी एन के पद पर हैं। तीसरा राजेश पुत्र लक्ष्मी चंद जखमोला  उम्र  29 , शिवाजी नगर ऋषिकेश जो की  होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई व सौभाग्य से  कार नदी के पास जाकर ही रुक गयी। जिससे एस डी आर एफ टीम ने समय पर पहुंचकर सबके प्राणों की रक्षा समय रहते की।

 

 ,



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार