कोटि ढलानी जंगल में पांच ट्रैकर ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके

 देहरादून- कल देर रात डी सी आर देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है। इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।


 एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। तत्पश्चात पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए सकुशल थाना सहसपुर पहुँचाया गया। यश चौधरी सन ऑफ नरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर।   तरुणा तोमर सन ऑफ  सहदेव सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर। सूरज सिंह सन ऑफ संतोष सिंह उम्र 20 वर्ष बोखरा स्टील सिटी झारखंड, प्रवीण सिंह सन ऑफ जसपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली,      अंकिता सन ऑफ जसपाल उम्र 20 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार