मंत्री के भाई के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा चार डकैत गिरफ्तार
देहरादून–शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून सूचना दी गई कि दोपहर समय करीब 12.00 बजे 06 अज्ञात लोगों ने वादी के घर में घुसकर, चाकू व तमन्चा दिखाकर वादी की पत्नी व वादी के घर पर काम करने वाली 02 नौकरानियों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर रखे जेवरात व नकदी लूट ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 371/2022 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात 06 अभियुक्त पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश साह द्वारा ग्रहण की गयी।
दिन दहाडे आबादी क्षेत्र के पास हुई उक्त घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी गढवाल रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर ही फारेन्सिक टीम, डॉग स्कवॉड तथा एसओजी टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि डकैती की इस घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई ऐसा व्यक्ति संलिप्त रहा है, जिसे वादी के घर के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी थी।
पुलिस टीम द्वारा एक्सपर्ट टेक्निकल एविडेंस संकलन, पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों, विगत कुछ समय से जेल से छूटे अपराधियों/पैरोल पर रिहा अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी, होटल/धर्मशालाओं की चैकिंग, घटनास्थल के आस-पास के हजारों व्यक्तियों के सत्यापन तथा घटनास्थल को आने व जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के लिये अलग-2 टीमो का गठन करते हुए सभी को अलग- अलग टास्किंग दी गई । गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने निजि सूचना तन्त्रो व मुखबिर के माध्यम से लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर घटना व अपराधियो के सम्बन्ध मे जानकारी करते हुए कडी से कडी जोडते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में लाभप्रद जानकारी प्राप्त की गयी तथा सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तों के हुलिये के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये जनपद देहरादून, सरहदी जनपदों व राज्यों में तलाश को टीम लगाई।घर में पूर्व में कार्य करने वाले लोगों के बारे में जानकारी गोपनीय रूप एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ कि महबूब ठेकेदार निवासी कुडकावाला डोईवाला, जिसने 02 वर्ष पूर्व वादी के घर पर कारपेंटर का कार्य किया गया है, वह घटना के बाद से लापता है और उसका फोन भी लगातार बंद चला आ रहा है। इस आधार पर महबूब ठेकेदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस टीम द्वारा महबूब की तलाश प्रारम्भ की गई। परन्तु महबूब किसी रिस्तेदारी या परिचित के घर पर नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सरवट मुजफ्फरनगर में अपनी कार स्विफ्ट डिजायर कार स0: यूके-07-डीएफ-3352 से अपने वकील से मिलने जा रहे अभियुक्त महबूब को उसके 02 अन्य साथियों मनव्वर व शमीम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वंय को उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा महबूब ने बताया कि मेरे द्वारा शीशपाल अग्रवाल के घर पर फर्नीचर व पीओपी का कार्य किया था और मै इनकी आर्थिक स्थिति व समाज में धनी होने की शोहरत देख कर मेरे मन में लालच आ गया था। उसी वक्त से मेरे द्वारा इनके यहाँ चोरी/लूट करने की भावना हो गयी थी और मैने इनका भरोसा भी प्राप्त कर लिया था व इनके परिवारजनो व इनके सम्बन्ध में अन्य जानकारी जुटाना शुरू कर दिया था । फिर मैंने, शमीम तथा मनव्वर ने इनके घर के आसपास रैकी कर लूट/डकैती डालने की योजना तैयार की और मैने और मनव्वर ने जनपद मुज्जफरनगर के मूल निवासी होने के चलते मुज्जफरनगर के आदतन अपराधियो से सम्पर्क कर मुज्जफरनगर निवासी रियाज, नावेद, मेहरबान,वसीम,तहसीम कुरैशी वर्ष को उक्त घटना/डकैती करने के लिए के योजना में शामिल करते हुए उनसे मिलकर निर्धारित योजना के अन्तर्गत डकैती की घटना को 15 अक्टूबर 22 को अंजाम दिया गया।घटना के दिन वसीम. तहसीम, नफीस, बाबा व मेहरबान बावला वादी के घर में घुसे और मैं, मन्नवर व अन्य बचे हुए साथी लालाजी के घर के आस-पास घर के बाहर आने-जाने वालों की निगरानी करने लगे तथा घर में घुसे लोगो द्वारा लालाजी की पत्नी व इनके घर में काम करने वाली 02 नौकरानियो को हथियार दिखाकर डरा-धमकाकर इन्हीं के घर के एक कमरे में बन्धक बनाकर इनके घर की अलमारियों व अन्य स्थानों में रखी नकदी व जेवरात को लूटकर भाग गये और घटना करने के बाद हम लोग डोईवाला से अलग-अलग होकर मौके से फरार हो गये। उक्त पकडे गये अभि से घटना मे प्रयुक्त हुयी स्विफ्ट डिजायर कार स0: यूके-07-डीएफ-3352 से अभि0गणों की निशानदेही पर उपरोक्त कार में रखे डकैती में लूटी गयी सम्पति नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि घटना करने के बाद कुछ अभियुक्त इको स्पोर्ट कार डीएल-08- सीए-2169, जो अभियुक्त तहसीम कुरैशी की है, से भाग गये और कुछ बाद में अभियुक्त महबूब की स्विफ्ट कार से निकले। पुलिस द्वारा बाद में अभियुक्त तहसीम को दिल्ली- बागपत हाईवे पर स्वरूपनगर चौकी के पास से रात्रि 01.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त घटना में उसके साथ तौकीर निवासी खतौली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 भी साथ था। गिरफ्तारी में अभियुक्त से 03 लाख 03 हजार रूपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस व डकैती में शामिल इको स्पोर्टस कार बरामद हुई।गिरफ्तार महबूब उम्र 40 वर्ष पुत्र इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला, डोईवाला, मुनव्वर पुत्र नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष, शमीम पुत्र इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र -30 वर्ष, तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला, जिला शामली, उत्तर प्रदेश, उम्र 39 वर्ष। वाछिंत अभियुक्त रियाज मुल्ला,नावेद इकबाल,मेहरबान बावला,वसीम,तौकीर, अभियुक्तों से बरामद सम्पति का विवरण:05 लाख 19 हजार 600 रूपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस, कार संख्या स्विफ्ट डिजायर कार स0: यूके-07-डीएफ-3352, इको स्पोर्ट कार डीएल-08-सीए-2169, मो0सा0 संख्या यूके-07-एफई-6062 बजाज प्लेटिना,स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर।घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 100000/- रू0 तथा पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने 50000/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Comments
Post a Comment