स्कूल के बाहर नहीं होंगे गाड़ी खड़ी,स्कूल के अंदर ही होगी गाड़ी की पार्किंग

 देहरादून–दून नगर क्षेत्र यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है तथा वीआईपी भ्रमण का प्रमुख मार्ग भी है। अधिकांश स्कूलों के नगर क्षेत्र में स्थित होने से प्रायः स्कूलों के खुलने व छूटने के समय पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ जाने से यातायात का सुचारू संचालन सदैव यातायात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस सम्बन्ध में शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूलों की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के सम्बन्ध में परिचर्चा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आज शहर के समस्त स्कूल प्रशासन के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। 


गोष्टी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून वे गोष्ठी में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य / प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए समस्त स्कूल प्रशासन को यातायात में अपना अपेक्षित सहयोग दिये जाने तथा स्कूल की बस / वैन तथा अभिभावकों के वाहनों को शत – प्रतिशत स्कूल परिसर में ही पार्क किये जाने की अपील की गयी। साथ ही स्कूल में आने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों के आने व जाने के लिए अलग-अलग गेटों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा बन्द किये गये गेटों को स्कूल खुलने / छूटते समय खोलने तथा स्कूल परिसर में स्टाफ पार्किंग की अलग से व्यवस्था करने को अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त सभी स्कूल संचालकों को पैरंट्स टीचर मीटिंग के दौरान एक ही कॉलोनी अथवा क्षेत्र से आने वाले बच्चों को एक ही वाहन से भेजने तथा शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए कार पूलिंग के प्रति उन्हें प्रेरित करने के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए कहा गया कि हमें पूर्व से चली आ रही व्यवस्थाओं को परिवर्तन करनें की आवश्यकता है, जिसके लिए हम सभी को कम्फर्ट जोन से बाहर आकर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए यातायात में अपना अपेक्षित सहयोग देना होगा। गोष्ठी के दौरान यातायात व्यवस्था में सकारात्मक सुधार हेतु उपस्थित प्रधानाचार्य / अध्यापक / प्रतिनिधि से सुझाव प्राप्त किये गये तथा प्राप्त सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निरीक्षक यातायात एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही सभी से अपेक्षा की गयी कि समय-समय पर अपने-अपने स्कूलों में पुलिस के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाये, जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में भी अवगत कराया जा सके। गोष्ठी में विशाखा अशोक भदाणे (पुलिस अधीक्षक अपराध), अक्षय कोंडे (पुलिस अधीक्षक यातायात), सरिता डोभाल (पुलिस अधीक्षक नगर),  31 स्कूलों के प्रधानाचार्य / प्रतिनिधियों के साथ-साथ समस्त क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्र एवं निरीक्षक यातायात तथा नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार