Posts

Showing posts from August, 2022

सी एम की आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @ 25 की परिकल्पना

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड @ 25- आदर्श चम्पावत अन्तर्गत प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार, हैस्को, यू-कॉस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ‘ हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र’ विचार मंथन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारत, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, वैज्ञानिक सचिव प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. परविन्दर मैनी, डीजी यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड केवल एक पर्वतीय राज्य ही नहीं, यह हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग भी है। उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों के साथ विचारों की श्रृंखला बोधिसत्व कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत नीति आयोग के तत्कालीन उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार एवं भारत सरकार के तत्कालीन प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन और कई प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @  25 की परिकल्पना की गई। 2025 में उत्तराख...

सोंग नदी में मिला अज्ञात पुरुष शव बरामद

Image
 देहरादून–  थाना रायवाला ने टीम को सूचित किया गया कि सोंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।   सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के एस डी आर एफ टीम अपने रेस्क्यु उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।रेस्क्यू टीम द्वारा सोंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक पुरुष के शव को किनारे लाया गया। जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। शव की शिनाख्त हेतु आसपास के संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है। 

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से वनाग्नि पर की चर्चा

Image
 देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल और आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने आपसी सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत करते हुए उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण, तकनीकी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के क्षेत्र में शोध एवं अध्ययन पर साझी रणनीति तैयार करने पर बात की। राज्यपाल ने बताया कि उत्तराखंड की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के रूप में बेहतर कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड की महिला स्वयं सहायता समूह के लिए ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कार्यों के विषय मे अनुभव प्राप्त करने की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया भ्रमण कार्यक्रम बनाए जा सकते हैं। राज्यपाल ने बताया कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक एवं नेचुरल फार्मिंग, मेडिसिनल(औषधीय) पौधों, ऐरोमेटिक(सगंध) पौधों, मशरूम की खेती को बढ़ावा देने और योगा एवं आयुर्वेद में समन्वय एवं सहयोग की सम्भावनाएँ है जिस पर साझा कार्य किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में पर...

सिलेंडर से गैस हुई लीक कई प्रभावित,राहत व बचाव कार्य जारी

Image
उधमसिंहनगर – आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर से एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई की आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में गैस रिसाव हो रहा है। एसडीआरएफ की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम  ने निरीक्षक बालम सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम की त्वरित कार्यवाही से किसी प्रकार की जनहानि नही हो पाई। निरीक्षक बालम सिंह बजेली द्वारा बताया कि उक्त सिलेंडर 45 से 50 लीटर का था ,जिसका पाइप कट जाने से गैस रिसाव हो रहा था । उक्त सिलेंडर को जंगल में ले जाया गया है। कोई जनहानि नहीं है।    

देखिए वीडियो में कैसे गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा में नदी पार कराया गया अत्याधुनिक हेली सेवा से

Image
 टिहरी –पहाड़ों से पहाड़ वासियों का पलायन शहरों की तरफ क्यों नहीं हो जब उन्हें परेशानी के समय उचित स्वास्थ्य सेवा ना मिल पाए तो। उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से लगे हुए टिहरी जनपद के सीतापुर क्षेत्र में आज एक गर्भवती महिला को गर्भपीड़ा हुई तो उसे अस्पताल पहुंचने के लिए नदी को पार कर ना था मगर नदी पर पुल ना होने की वजह से एसडीआरएफ ने रस्सियों के सहारे से गर्भवती महिला को नदी पार कराया।  जबकि कुछ समय पहले ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हेली एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया था।और कहा गया था कि पहाड़ों में विकट परिस्थिति में यह  हेली एंबुलेंस वहां के लोगों को समय पर अस्पताल में पहुंचाया जा सकेगा। पहाड़ का दुर्भाग्य है कि जब से उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखंड का राज्य का गठन हुआ है तभी से अक्सर पहाड़ों में ऐसी कई घटनाएं घटित हो रखी है जिनमें बीमार व्यक्ति या मरीज को कभी पालकी में कभी कुर्सी से कभी पीठ पर लादकर शहरों की तरफ इलाज करवाने को मजबूर होते हैं पहाड़ वासी पहाड़ों की बरसात के मौसम में बेहाल सड़कें पहाड़ के लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है और अगर कभी ऐसी स्थिति ...

भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

Image
 देहरादून – अपनी मेहनत से भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा।उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक के बात एक भर्ती घोटाले का मामला सामने आया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम भर्तियों में हुए धधली और घोटाले को लेकर पहले ही जांच के आदेश दे चुके हैं। तो वहीं, तमाम भर्तियों में हुए घोटाले और घोटालों की जांच को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।  दरअसल, परीक्षा एग्जाम दे चुके तमाम युवाओं ने आज देहरादून के गांधी पार्क पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि भर्ती घोटाले की जांच तो चल रही है लेकिन जिन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा को पास किया है उन युवाओं को नौकरी दिया जाना चाहिए। 

रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या

Image
देहरादून – थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे।   घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया है। रानी पोखरी क्षेत्र में हुई  घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश  द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है।घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है मृतक बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी), नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी), अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री),अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री),स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)।

भारी बरसात से ढहा मकान दो महिला व एक बच्चा की मौत

Image
 देहरादून - सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है ,कि काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर  दो महिलाओं व एक बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। संगीता पत्नी दिनेश निवासी काट बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष, दिनेश का 10 दिवस का नवजात शिशु, लक्ष्मी पत्नी मन्नू राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष , लक्ष्मी अपने भाई दिनेश के यहां काट बंगला में आयी थी।  

पांच चोरनी चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

Image
 देहरादून –निकेत वैश्य निवासी मकान नंबर 65 विष्णु विहार, हरिद्वार बाईपास रोड दे0दून ने थाना नेहरू कॉलोनी में आकर लिखित सूचना दी कि मेरी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान से 20-अगस्त 22 को रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया है। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0-293/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  गठित पुलिस टीम ने घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अपाराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 05 महिला अभियुक्तों शांति देवी, गुड़िया, मीना देवी, पूजा व फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी रोड अनिकेत फार्म के आगे से आज  28-अगस्त 22 को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा उनके क...

विधानसभा में जितनी भी भर्तिया हुई उसकी जांच होगी -सीएम

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों पर मीडिया से अनोपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है तथा हमारे प्रदेश के सभी नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मामला है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दे दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। सभी मामलों पर कार्यवाही चल रही है जिसका परिणाम आप सभी के सामने आ भी रहा है कि अभी तक कुल 27 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी को भी नही बख्शा जायेगा, चाहे किसी के हाथ कितने भी लम्बे क्यों न हो कानून द्वारा अपना काम किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हम आगे के लिये भी एक नजीर बनाना चाहते हैं जिससे इस घटना की पुनरावृति न हो क्योंकि हमें अपने बेटे-बेटियों के आज और कल की चिंता है, उनके वर्तमान एवं भविष्य का सवाल है। हमें प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाना होगा कि आगे भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की ...

विधायक आदेश चौहान के साथ एस एस पी का अमर्यादित आचरण

Image
  देहरादून – पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आज शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार उत्तराखंड से मुलाकात कर जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान के साथ कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा किये गए। अमर्यादित आचरण और ततपश्चात पुलिस वरिष्ठ अधिकारी  की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के विषय में अवगत कराते हुए प्रकरण का संज्ञान लेकर, कार्यवाही करने का अनुरोध किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का ऐसा अमर्यादित आचरण कांग्रेस पार्टी को अस्वीकार्य है। हम समस्त कांग्रेसजन विधायक के साथ एकजुट खड़े हैं।इस दौरान विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  व पूर्व विधायक  राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना व  कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जसपुर विधायक आदेश चौहान पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण –करन माहरा

Image
देहरादून –  जसपुर विधायक आदेश चौहान पर घर के अन्दर घुसकर हमला/मारपीट हुई जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है कि एक जनप्रतिनिधि भी अपने आवास पर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा? दरसल मामला जसपुर विधायक के एसडीएम से शिकायत करने को लेकर है।  करन माहरा ने बताया कि जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधानसभा में बढ रही सूद खोरी के खिलाफ संलिप्त व्यापारियों की जांच करने, उनके लाइसेंस की जांच करने एवं उनके इनकम टैक्स की जांच करवाये जाने हेतु पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा था। माहरा ने कहा कि इसी बात खिन्न होकर कुछ व्यापारियों ने स्थानीय विधायक के आवास पर जाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करी कि वह अपनी जांच की मांग को वापस ले लैं। जब स्थानीय विधायक ने जनहित में उनकी बात मानने से मना कर दिया तो सब ने तैश में आकर विधायक पर हमला कर दिया। माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा आदेश चौहान पर हमला करने वाले व्यापारियों को गिरफ्तार कर कुछ ही देर में हमल...

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में गूलर से शिवपुरी टनल ब्रेक-थ्रू का उदघाटन

Image
 टिहरी गढ़वाल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत रेलवे प्रोजेक्ट का पहला गूलर से शिवपुरी टनल ब्रेक-थ्रू का दीपक प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रधानमंत्री का सपना है। उन्होंने इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2024 तक समयान्तर्गत रेलवे लाइन का कार्य हो जाये, प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार रेलवे लाइन का अपडेट लिया जा रहा है। पहाड़ों में रेलवे लाइन का काम काफी कठिन होने के बावजूद आगे भी सफलतापूर्वक करने के लिए उन्होंने सभी को सुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि और भी रेलवे लाइनों, सड़को के निर्माण  स्वीकृति मिल चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  के मार्ग दर्शन में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य निरन्तर हो रहे है। प्रधानमंत्री  द्वारा पहाड़ों में रेल पहुंचाने के कार्यों को साकार रूप दिया जा रहा है। काबीना मंत्री सुबोध उनिय...

बांग्लादेश के आई ए एस ने की डी एम से मुलाकात

Image
देहरादून –  जिलाधिकारी सोनिका से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में बांग्लादेश की प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की तथा अनौपचारिक संवाद किया। बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने जिलाधिकारी सोनिका से भारत में जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के कार्य, भूमिका तथा कार्यशैली पर विभिन्न प्रश्न किए।  बांग्लादेशी प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की जिलाधिकारी के रूप में भूमिका अत्यंत चुनौतीपूर्ण, समन्वयकारी तथा विविधतापूर्ण है। जनपद देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में अपने अनुभवो पर बात करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जिले में भूमि संबंधित रिकॉर्ड्स का डिजिटीलााइजेशन किया जा रहा है। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन एवं पुलिस विभाग के प्रभावी समन्वय एवं सहयोगात्मक कार्यशैली पर बल दिया जा रहा है।वहीं बैठक में अधिकारियों को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सभी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया, अधिकारियों द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत किये जा ...

देहरादून - अल्मोड़ा - पिथौरागढ़ हैली सेवा शुरू

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून - अल्मोड़ा - पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्...

विधानसभा की 129 भर्तियों में हुआ है बड़ा झोल - करन माहरा

Image
 देहरादून – उत्तराखंड के काबीना मंत्री एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में हुई 129 भर्तियों में बड़ा झोल हुआ है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन महारा ने सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा की जिन 129 लोगों को विधानसभा में  रखा गया है उनमें से ज्यादातर लोगों की सफेदपोशों के साथ निकटता सर्वविदित है। जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पी आर ओ अमित वर्मा,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पी आर ओ गौरांग, संगठन महामंत्री अजेय कुमार के पी आर ओ गौरव सिंह,सीएम के osd नंदन बिष्ट की पत्नी, सीएम के osd विनोद धामी की पत्नी इत्यादि तो बानगी मात्र है। राज्य गठन हुए 22 साल हो चुके हैं। लेकिन जिस अवधारणा के साथ उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था उसको भाजपा राज में हर स्तर पर तार-तार किया जा रहा है।राज्य के युवाओं के साथ छलावा करते हुए जिस तरह से विधानसभा में बड़े-बड़े नेताओं के चहेतों को रेवड़ी की तरह नौकरियां बांटी गई है उससे तो यही प्रतीत होता है कि राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली  स्थिति हो रही है।  करन मे...

कारण बताओ नोटिस पुरानी जनजागरूरकता सामग्री वितरित पर

Image
 देहरादून – नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा में पुरानी जनजागरूरकता सामग्री वितरित कराये जाने पर प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निदेशक एन.एच.एम डॉ. सरोज नैथनी,टीम लीडर आई.ई.सी एन.एच.एम,  ज्योति एवं नेत्र विशेषज्ञ एन.एच.एम. डॉ. अर्चना को कारण बताओ नोटिस दिया है। प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि किसी जागरूकता सामग्री का वितरण किये जाने से पूर्व विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक था। सामग्री वितरण से पूर्व विभागीय सचिव का पूर्वानुमोदन क्यों प्राप्त नहीं किया गया। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।

सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद - करन

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमित सिंह से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया। उत्तराखण्ड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख-रेख में कराये जाने तथा उत्तराखण्ड राज्य के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रों में खाद्यय सामग्री उपलब्ध कराने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को टी.एच.आर. (टेक होम राशन) का भुगतान कराये जाने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राज्यपाल ले. जनरल गुरमित सिंह को सौंपे ज्ञापनों में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनता ने बहुत आशा और विश्वास के साथ भाजपा को भारी बहुमत के साथ डबल इंजन का तोहफा दिया था परन्तु भय-भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से विफ...

उत्तराखंड में लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण से 68 पशुओं की मौत

Image
 देहरादून – उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार, देहरादून व पौड़ी जनपदों के गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) का संक्रमण फैल रहा है। राज्य में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत संक्रमित क्षेत्र के चारों ओर रिंग वैक्सीनेशन तथा अन्य राज्यों की सीमा से लगे हुए गाँवों में टीकाकरण अभियान चलाये जाने हेतु अभी तक एक लाख से अधिक वैक्सीन जनपद उधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी व टिहरी को उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में रोग के बचाव को तलहटी के गाँवों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। 23 अगस्त 22 तक 3822 पशुओं का इलाज किया जा चुका है। जिसमें 823 पशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गये हैं तथा 68 पशुओं की मृत्यु हुई है। रोग की रोकथाम हेतु सभी जनपदों में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है। जिसके अन्तर्गत संक्रमित पशुओं से स्वस्थ पशुओं को पृथक किये जाने के निर्देश दिये गये है। रोग के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के बाहर से पशुओं का आयात न किया जाय, साथ ही राज्य के अन्दर...

कैबिनेट ने निर्णय लिया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को कक्षा 01 से 12 तक के पाठ्यक्रम में जोड़ा

Image
 देहरादून – सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न हुई 15 मुद्दों पर कैबिनेट ने सहमति जताई है। कैबिनेट समाप्त होने के बाद मुख्य सचिव ने कैबिनेट में लिए गये निर्णय की जानकारी  पत्रकारों को दी जिसमें ऊधमसिंहनगर जनपद में, तहसील जसपुर से हटाकर 19 राजस्व ग्रामों को काशीपुर तहसील के अंतर्गत सम्मिलित किया गया।परिवहन विभाग के अंतर्गत नई परिवहन कर सेवा नियमावली बनाया गया। केदारनाथ में निर्माण कार्य के अंतर्गत जगह की कमी को देखते हुए 01 मंजिल भवन को दो मंजिल तक बनाने की अनुमति दी गई। इसके लिए वही ठेकेदार अधिकृत होगा जिसने पहली मंजिल का निर्माण किया है।बद्रीनाथ, केदारनाथ में निर्माण कार्य के लिए आई.एन.आई कन्सेंलटेंसी एजेंसी को अधिक मैनपॉवर कार्य में लाने की स्वीकृति दी गई।उद्यान विभाग के अंतर्गत 526 करोड़ लागत के जायका परियोजना के लिए 70 पदों की स्वीकृति दी गई।राजस्व विभाग के अंतर्गत  सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार 07 संग्रह अमीन को नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति देने के लिए सेवा नियमावली में शिथलीकरण किया जाएगा।आवास विभाग के अंतर्गत रेरा, उत्तराखण्ड भू-सम्पदा वि-नियमन एवं विकास...

पेरू रिसोर्ट में फंसे पर्यटक का किया रेस्क्यू

Image
 टिहरी – एक कॉलर ने एस  डी आर एफ को सूचित कराया गया कि उनके साथ  08 लोग पेरु रिसोर्ट,लालपुल, मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी  मार्ग पर फंसे हैं। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम, हेड कांस्टेबल अनूप रमोला के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मार्ग बाधित होने के कारण वाहन आगे जाना सम्भव नही था। अतः घटनास्थल तक पहुँचने के लिए  एस डी आर एफ टीम द्वारा 16 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय किया गया। मौके पर कुल आठ पर्यटक फंसे हुए थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया। अमित शर्मा व प्रियंका,संदीप व उनका परिवार(6 सदस्य),निवासी दिल्ली- रोहिनी   Sector- 24, हैं।

पुनीत मित्तल को मिली फिर से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Image
देहरादून – प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की नवीन प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा में 8 प्रदेश उपाध्यक्ष,3 प्रदेश महामंत्री,एक कोषाध्यक्ष,एक सहकोषाध्यक्ष बने। शंशाक रावत प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा,आशा नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा, जोगेंद्र पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा,राकेश गिरी प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा समीर आर्य प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा,इंतजार हुसैन प्रदेश अध्यक्ष,अल्पसंख्यक मोर्चा,पुनीत मित्तल कोषाध्यक्ष,खिलेंद्र चौधरी प्रदेश महामंत्री, राजेन्द्र बिष्ट प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश महामंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल, कैलाश शर्मा, कुलदीप कुमार, डॉ कल्पना सैनी, नीरू देवी, मुकेश कोली, शैलेन्द्र बिष्ट, देशराज कर्णवाल,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,प्रदेश मन्त्री मीना गंगोला, आदित्य चौहान,  मीरा रतूड़ी, हेमा जोशी, डॉ लीलावती राणा, राकेश नैनवाल, विकास शर्मा, गुरविंदर सिंह कण्डोक,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान

डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक

Image
उत्तरकाशी – डी डी एम ओ उत्तरकाशी ने एसडीआरएफ को सूचना दी गयी की  डोडी ताल मार्ग पर एक विदेशी यात्री लापता है और सर्चिंग को एस  डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। सूचना पर 20 अगस्त 22 को एस डीआर एफ पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मीलों का सफर पैदल चलकर एस डी आर एफ टीम पहले मांझी व उसके उपरांत डोडी ताल तक पहुंची। टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन "सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन" चलाया गया। चार दिनों तक लगातार चले इस आपरेशन में एसडीआरएफ टीम द्वारा जंगल, झाड़ी,गदेरों में गहनता से सर्चिंग की गई व  पुनः अपनी कार्यदक्षता को सिद्ध करते हुए आज 23 अगस्त 22 को लापता विदेशी नागरिक राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव उम्र 62 जो अमेरिकन सिटिजनशिप को डोडीताल ट्रैक से  ढूंढ निकाला गया। वह रास्ता भटक जाने के कारण विपरीत दिशा में चले गए थे, एसडीआरएफ टीम  द्वारा उन्हें  भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया गया है।टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है।गौरतलब है कि...

डॉग स्क्वाड की मदद से आपदा में लापता लोगों की जा रही सर्चिंग

Image
 देहरादून – भेसवाड़ा में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग के लिये एस डी आर एफ "डॉग स्क्वाड" ने सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी।         उपरोक्त के अतिरिक्त एस डी आर एफ के निम्न सर्च ऑपरेशन गतिमान है। इसमें उप निरीक्षक सचिन रावत  के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला  द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की  सर्चिंग की जा रही है।इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। हेड कांस्टेबल पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में  एस डी आर एफ टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह के एस डी आर एफ टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 km आगे ,शिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 मसूरी –  सरिता काल्पनिक नाम ने थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र दिया गया। उसने आरोप लगाये  कि आरोपी आदित्य पुत्र मुकेश निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उसकी 16 वर्षीय पुत्री सोनम काल्पनिक नाम को  19 अगस्त 22 को मसूरी लेकर आया था। तथा उसके साथ मसूरी स्थित एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया। प्रार्थना पत्र के आधार  पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 58/2022 धारा 376 भारतीय दंड विधान तथा 3/4 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। आरोपी की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। गठित टीम  इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन की जानकारी की तो आरोपी अपने गांव में उमरी बड़ी बिजनौर में होना पाया गया । जिस पर थाना मसूरी से गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी अदित्य उर्फ नन्नू पुत्र मुकेश सिंह निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 19 वर्ष के घर पर दबिश दी तथा आरोपी को उसके घर उमरी बड़ी बिजनौर से देर रात गिरफ्तार किया गया कर लिया गया ।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग

Image
भोपाल –  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण हेतु एक विशेष अभियान प्रारम्भ किये जाने और राज्यों के मध्य संसाधनों के आवंटन में इको सिस्टम सेवाओं को महत्ता दिये जाने और केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखे  जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम, डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र के लिये सहयोग किये जाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया।मुख्यमंत्री  धामी ने राज्य के विकास में मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, पावन बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण क...

पौड़ी के एसडीएम पर कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस का मौन उपवास

Image
  देहरादून – पौड़ी के एसडीएम पर कार्यवाही ना होने के विरोध में 1 घंटे के सांकेतिक उपवास पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस ने रखा मौन उपवास उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई नेता, कार्यकर्ता गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे किया सांकेतिक मौन उपवास  पर बैठे हुए हैं।

एटीएम बदलकर ठगी करने वाला 17 एटीएम के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून–विकासनगर — संजय शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी शिवपुरी डाकपत्थर ने चौकी डाकपत्थर पर 26 मई 22 को  उसकी पत्नी का किसी अज्ञात आदमी ने धोखाधडी से ATM बदल कर 50000/- रुपये निकाल लिये। वही 20 अगस्त 22 को सुनील कुमार निवासी कल्याण पुर विकासनगर ने थाने आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया  कि अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी से एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 90,000/- रुपये  निकाल लिए है।जिस पर धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने संभावित स्थानों  बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर ,डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर जनपद सीमावर्ती थानों पर चेकिंग को गठित की। मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया एंव घटना स्थल और आसपास के लगभग 100 -120 CCTV कैमरो को देखा व मुखबीर की सूचना पर  20 अगस्त22 को पावर हाउस ढकरानी के पास से अभि0 अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गलिरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व घटना में प्रयुक्त कार सख्या DL8CU 6529 RITZ  के साथ...

गौरीकुंड के पास खाई में गिरा व्यक्ति

Image
 सोनप्रयाग – एस डी आर एफ को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली की गौरीकुंड के आसपास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर करण सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एस डी आर एफ टीम ने व्यक्ति को 150 मीटर गहरी खाई से घायल अवस्था मे  रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से उसको अस्पताल भिजवाया गया।यह व्यक्ति यात्रा मार्ग पर कण्डी से यात्रियों को लाने,ले जाने का कार्य करता है।अचानक पहाड़ से गिरे पत्थर से वह, गहरी खाई में गिर गया था।घायल तोप बहादुर S/O नरदीप बहादुर उम्र 34 वर्ष।

बारिश कम होने पर लोगों ने अपने घरों का समान मलबे में ढूंढते

Image
देहरादून – शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश से रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । सरखेत गांव में रात को बादल फटने की घटना से मालदेवता में अवस्थित रिजोर्ट में 06 टैन्ट बहने, सरखेत में 25 मकान एवं प्राथमिक विद्यालय भवन एवं 06 दुकाने क्षतिग्रस्त हुई। बारिश जब कुछ कम हुई तो लोगों ने अपने घरों का समान मलबे के नीचे से ढूंढना शुरू किया वहीं कुछ युवकों ने अपनी बाइकों को कीचड़ से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया। सौड़ा सरोली में सौंग नदी पुल का एक हिस्सा ढहने से 02 लोग लापता है। तथा भैंसवाड़ गांव के मुसनीवाला खाला के पास अतिवृष्टि के कारण मलवा आने  से 03 व्यक्ति घायल तथा 05 व्यक्ति लापता है। घायलों को एयरिलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी प्रकार सौंग नदी के पुल की चपेट में आने वाली 01 कार जिसमें 5 लोग सवार थे। सभी को बचा लिया गया है तथा उनका उपचार हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रान्ट में चल रहा है। उपरोक्त अतिवृष्टि से जनपद में 8 लोग घायल जिनका उपचार चल रहा है तथा 7 लोग अभी लापता है जिनकी खोजबीन हेतु रेस्क्यू चल रहा है। तथा कुल 28 प...

मुख्यमंत्री ने जेसीबी में बैठकर किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थानों, कुमाल्डा एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।मुख्यमंत्री ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायक अपने क्षेत्रो...

तेज बारिश टूटा पुल, सर खेत में फटा बादल

Image
 देहरादून – शुक्रवार के दिन शाम से ही देहरादून में लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण रायपुर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से आ आगे वाला पुल टूटा।  तो वही मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सरखेत के प्रधान पति ने दूरभाष पर ली सूचना दी की रात लगभग 1:00 बजे सर खेत के समीप बादल फटने के कारण बादल नदी एवं kuwa khala मैं अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में 5-6 मकानों की बहने की सूचना एनडीआरएफ को दी एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तथा ग्राम Bheswad में 02 मकानों के मलवे से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई हैI साथ ही कुछ पशुओं के बहने की सूचना भी प्राप्त हुई हैI उक्त घटना में किसी जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई हैI

खाई में गिरी पिकअप चालक घायल

Image
 चकराता – स्थानीय व्यक्ति ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी की चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम,रेस्क्यू उपकरण के साथ ,मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह तत्काल  घटना स्थल कलिये रवाना हुई। घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की पिकअप वाहन दुर्घटग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । एस डी आर एफ  टीम द्वारा लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई  और वाहन से घायल चालक मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष को  स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से  खाई से बाहर लाया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।

सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का वीडियो हो रहा है वायरल

Image
  देहरादून –   देहरादून में  एक बीजेपी नेता के द्वारा झंडारोहण के लिए नीचे जमीन पर रंगों से तिरंगा बनाया गया और उसके ऊपर एक कुर्सी रखी गई तथा झंडारोहण के दौरान कुछ लोग रंगों से  बने झंडे के ऊपर खड़े होकर झंडारोहण कर रहे हैं। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे के अपमान का  वीडियो  फेसबुक पर जम कर वायरल हो रहा है।  देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 15 अगस्त को मनाया गया।    वही 15 अगस्त के 3 दिन बाद आज सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बीजेपी के पार्षद द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा जिसमे पार्षद  राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर खड़े हो कर ध्वजारोहण करते नजर आ रहे है , बताया जा रहा है कि ये नेता  बीजेपी महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट के रिश्ते में साले है । इस वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने पर कर्यवाई की माँग की है।

घी संक्रांति के दिन खेली मक्खन से होली

Image
उत्तरकाशी – धनारी और गंभीर पट्टी के शीर्ष पर बेडथात नामक जगह पर इस बार सावन की संक्रांति को दूध गड्डू बटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया यह एक पौराणिक मेला है जो पहले दूध गड्डू  के नाम से जाना जाता था। इस बार इस क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस मेले को दूध गड्डू बटर फेस्टिवल का नाम दिया है। इस मेले में दूर-दूर से ग्रामीण अपने घरों से दूध, दही ,मक्खन और फूल अनाज लेकर आते हैं और अपने आराध्य देव नागराज ओर हूंणदेवता को प्रसन्न करने के लिए कामना करते हैं जिससे क्षेत्र में खुशहाली रहे और ग्रामीणों की फसल व पशुओं की समृद्धि हो जिसके बाद देवता और ग्रामीण दूध दही की अनोखी होली खेलते हैं। सीमांत जनपद उत्तरकाशी अपनी लोकल वेशभूषा तीज त्यौहारों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाना जाता है। यहां के त्योहार की एक अलग ही पहचान है ऐसा ही एक त्यौहार है दूध गड्डू बटर फेस्टिवल यह त्यौहार गमरी और धनारी पट्टी के ग्रामीण 10 किलोमीटर पैदल जाकर बेडथात नामक जगह नेर थुनेर के जंगलों के बीच जाकर मनाते हैं। यहां ग्रामीण बीते सावन और लगते भादों की संक्रांति में हर साल मनाते है। खास बात यह है कि ग्रामीण अपन...

नगर निगम करेंगा दाखिल खारिज की दरों में बढ़ोतरी -कांग्रेस

Image
 देहरादून –उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, अधिवक्ता शिवा वर्मा ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर नगर निगम द्वारा दाखिल खारिज के प्रस्तावित दरों में बढ़ोतरी की कड़ी भर्त्सना की है।शुक्रवार को नगर निगम देहरादून की प्रस्तावित बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अब दाखिल खारिज करवाने के लिए अब अमजानता को 150 रुपये की जगह अब 5000 रुपये देना प्रस्तावित किया गया है जो कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय होगा वैसे ही कोरोना की भीषण मार से आज तक भी व्यक्ति संभाल नही पाया और उसका पैर आज भी लड़खडाया हुए है यह बेतहाशा वृद्धि बतौर लूट देखी जाएगी जो अपने आप में बहुत दुखद होगी। अमरजीत सिंह ने कहा कि अत्यधिक मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है इस प्रकार की बेहताशा वृद्धि किया जाना आपने आप में दुखद पहलू होने के साथ ही शर्मनाक होगा, कांग्रेस इस बाबत किए जाने वाली बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध करती है । अधिवक्ता शिवा वर्मा ने कहा कि दाखिल खारिज के लिए तय शुल्क 150 रुप...