भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
देहरादून – अपनी मेहनत से भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा।उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल,
एक के बात एक भर्ती घोटाले का मामला सामने आया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम भर्तियों में हुए धधली और घोटाले को लेकर पहले ही जांच के आदेश दे चुके हैं। तो वहीं, तमाम भर्तियों में हुए घोटाले और घोटालों की जांच को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
दरअसल, परीक्षा एग्जाम दे चुके तमाम युवाओं ने आज देहरादून के गांधी पार्क पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि भर्ती घोटाले की जांच तो चल रही है लेकिन जिन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा को पास किया है उन युवाओं को नौकरी दिया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment